Madhubani Crime: मधुबनी में दिनदहाड़े मर्डर; जेल कर्मी को दौड़ाकर गोलियां मारीं, इलाके में तनाव के बाद सड़क जाम
मधुबनी में दिनदहाड़े एक जेल कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जेल आने के दौरान बेहट के समीप अपराधियों ने उसे रोका और वह जान बचाने के लिए भागा। लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा किया और उसे तीन गोली मार दीं। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, झंझारपुर (मधुबनी)। बिहार में मधुबनी से दिनदहाड़े एक जेल कर्मी को गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, झंझारपुर उपकारा में कार्यरत ऑपरेटर अभिरंजन कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है।
बताया जा रहा है कि जेल आने के दौरान बेहट के समीप अपराधियों ने उसे रोका था। इस दौरान वह डरकर अपनी बाइक छोड़कर जान बचाने के लिए भागा और पास के एक घर तक पहुंच गया। यह घर यहां की मुख्य पार्षद बबीता शर्मा का बताया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जेल कर्मी का पीछा कर रहे अपराधियों ने उसे तीन गोली मारी हैं। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मुख्य पार्षद के पति बबलू शर्मा ने जेल कर्मी अभिरंजन को स्थानीय अनुमंडल अस्तपाल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गई।
दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत, सड़क जाम
जानकारी के अनुसार, दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से झंझारपुर में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
घटना को लेकर सामने आई ताजा जानकारी के अनुसार, वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। इसे लेकर गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया है।
स्थानीय लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि आए दिन ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल बनता जा रहा है।
बेहट में ड्यूटी पर जा रहा था उपकाराकर्मी
- बाइक सवार बदमाशों ने झंझारपुर आरएस थाने के बेहट में ड्यूटी पर जा रहे उपकाराकर्मी (अनुबंधित) की गोली मारकर हत्या कर दी।
- बदमाशों ने पहले सड़क पर गोली मारी, जान बचाने के लिए वह झंझारपुर की मुख्य पार्षद के घर के बरामदे में भागे।
- बदमाशों ने दौड़ाकर तीन गोलियां मारीं। लोग उपकाराकर्मी को आननफानन अनुमंडल अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
- मृतक की पहचान अभिरंजन कुमार सिंह (38) के रूप में हुई। अभिरंजन के पिता विनोद सिंह मूल रूप से मुजफ्फरपुर के बेनीबाद के निवासी हैं।
बाइक सवार दो बदमाश कर रहे थे पीछा
बीते चार दशक से झंझारपुर में ही मकान बनाकर रह रहे। बताया जाता है कि अभिरंजन करीब पौने 10 बजे अपने घर झंझारपुर आरएस बाजार से उपकारा के लिए चले। बाइक सवार दो बदमाशों ने उनका पीछा किया।
शांतिनाथ महादेव चौक से आगे मुख्य पार्षद बबीता शर्मा के पति राजीव शर्मा उर्फ बब्लू शर्मा के घर के नजदीक अभिरंजन पर गोली चलाई। उनकी अंगुली में गोली लगी। अभिरंजन जान बचाने के लिए बब्लू शर्मा के घर की ओर भागे।
बदमाशों ने तीन गोलियां मारीं
मुख्य सड़क से करीब सौ मीटर भागकर अभिरंजन निचले तल्ला स्थित ग्रिल लगे बरामदे में घुस गए। बरामदे पर पीछा करते पहुंचे बदमाश के दोनों हाथों में आग्नेयास्त्र था। उसने तीन गोलियां मारीं। गोलियां दाएं पसली में लगी हैं।
गोलियों की आवाज सुनकर बब्लू शर्मा आए और सहयोगियों के साथ अभिरंजन को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, वहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
अभिरंजन संविदा पर कंप्यूटर आपरेटर की नौकरी कर रहे थे। मौत के बाद स्वजन व अन्य लोगों का गुस्सा भड़क गया।
शव को स्ट्रेचर पर लादकर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर घटनास्थल ले गए। शव लदे स्ट्रेचर को सड़क पर रखकर जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसडीओ कुमार गौरव, एसडीपीओ पवन कुमार के समझाने के बाद भी स्वजन नहीं माने और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। करीब साढ़े छह घंटे बाद जाम खत्म हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।