Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Nepal UPI: क्यूआर कोड से भारत-नेपाल के बीच लेनदेन शुरू, जानिए एक बार में कितनी होगी लिमिट

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Fri, 01 Mar 2024 12:29 AM (IST)

    भारत के सहयोग से नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में कदम रखा है। दोनों देशों के लोग अब डिजिटिल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर क्यूआर कोड स्कैन कर लेनदेन कर सकेंगे। बुधवार से इसकी शुरुआत सिटिजन बैंक इंटरनेशनल और ज्योति विकास बैंक से हुई है। भारत के फोन-पे भीम तथा यूपीआई के माध्यम से नेपाल में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया गया।

    Hero Image
    क्यूआर कोड से भारत-नेपाल के बीच लेनदेन शुरू। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, मधुबनी। भारत के सहयोग से नेपाल ने भी डिजिटल लेनदेन की दुनिया में कदम रखा है। दोनों देशों के लोग अब डिजिटिल पेमेंट प्लेटफॉर्म पर क्यूआर कोड स्कैन कर लेनदेन कर सकेंगे। बुधवार से इसकी शुरुआत सिटिजन बैंक इंटरनेशनल और ज्योति विकास बैंक से हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के फोन-पे, भीम तथा यूपीआई के माध्यम से नेपाल में क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया गया। अभी पांच हजार रुपये के लेनदेन के साथ सेवा शुरू की गई है। नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सीमा बढ़ाई जाएगी।

    डिजिटल पेमेंट लागू होने से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी

    डिजिटल पेमेंट लागू होने से दोनों देशों के नागरिकों को आसानी होगी। बीते महीने दोनों देशों के बीच डिजिटल लेनदेन को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच समझौता हुआ था।

    एनपीसीआई ने एनसीएचएल के साथ समझौता पर हस्ताक्षर किए

    इसके बाद भारत के नेशनल पेमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) एवं नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड (एनसीएचएल) ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

    ये भी पढ़ें: KK Pathak बिहार छोड़ दिल्ली चले, मगर रोक दी इतने लोगों की Salary; बैंक से भी नहीं निकाल पाएंगे