Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएएस धर्मेन्द्र कुमार ने डीडीसी के रुप में शुरू की पारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 03:00 AM (IST)

    नए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, मधुबनी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को योगदान देते हुए प्रभारी डीडीसी दुर्गानंद झा से प्रभार ग्रहण कर लिया।

    आइएएस धर्मेन्द्र कुमार ने डीडीसी के रुप में शुरू की पारी

    मधुबनी। नए उप विकास आयुक्त सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद, मधुबनी धर्मेन्द्र कुमार ने शनिवार को योगदान देते हुए प्रभारी डीडीसी दुर्गानंद झा से प्रभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही उन्होंने इस जिले में डीडीसी के रुप में कामकाज संभाल लिया। जिले के नए डीडीसी धर्मेन्द्र कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2013 बैच के अधिकारी हैं। इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 25 वां रैंक प्राप्त किया था। नए डीडीसी श्री कुमार बिहार के ही नालंदा जिले के हिलसा के रहने वाले हैं। इन्होंने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा नालंदा से ही प्राप्त की है। डीडीसी के रुप में इनकी पहली पो¨स्टग मधुबनी में हुई है। इससे पहले ये पश्चिम चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल में एसडीओ के पद पर पदस्थापित थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार शनिवार से डीडीसी के रुप में अपनी सर्विस कैरियर में नई पारी की शुरूआत की है। नए डीडीसी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि विकास के मामले में यह जिला काफी पिछड़ा है। इस जिले में बीपीएल परिवारों का प्रतिशत भी अधिक है। जिस कारण उनकी प्राथमिकता इस जिले में विकास कार्यों में तेजी लाना है। विकास के मामले में इस जिले को औसत विकास के स्तर पर पहुंचाना पहली प्राथमिकता है। इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छता अभियान, मनरेगा आदि के कार्यान्वयन में तेजी लाया जाएगा। ताकि इस जिले की रैं¨कग में व्यापक सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि वे सकारात्मक सोच के साथ जिले में विकास कार्यों की गति में तेजी लाएंगे। उनका भरपूर प्रयास होगा कि एक साल में विकास के मामले में यह जिला अच्छी स्थिति में रहे। साथ ही रैं¨कग के मामले में यह जिला टॉप-5 के आस-पास पहुंच सके। इससे पूर्व योगदान देकर प्रभार ग्रहण करने के बाद नए डीडीसी श्री कुमार ने जिला परिषद एवं डीआरडीए के पदाधिकारियों, कर्मियों से परिचय भी प्राप्त किया। डीआरडीए भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों, सभागार आदि का भी अवलोकन किया। कई जिला पार्षदों ने भी नए डीडीसी से भेंट किया। पदाधिकारियों, कर्मियों, जिला पार्षदों आदि ने बुके, पुष्पगुच्छ से नए डीडीसी का गर्मजोशी से स्वागत भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें