Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधराठाढ़ी में बेटे के सामने मां को मार डाला, पत्नी का गला रेतकर घर में बच्चे के साथ बैठा रहा पति

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 10:53 PM (IST)

    अंधराठाढ़ी के गीदड़गंज गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी पति मो. सरफराज उर्फ लड्डन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और गांव में दहशत का माहौल है।

    Hero Image
    ध्यानार्थ:: अंधराठाढ़ी में गला रेतकर पत्नी की कर दी हत्या

    संवाद सहयोगी, अंधराठाढ़ी। थाना क्षेत्र के गीदड़गंज गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को गला रेतकर मार डाला। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे इस जघन्य वारदात की जानकारी लेने में जुटी है। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चला है। डीएसपी सुबोध कुमार सिन्हा खुद मौके वारदात पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार गीदरगंज निवासी मो. सरफराज उर्फ लड्डन ने दो शादियां की थी। उसकी पहली शादी मिर्जापुर हुई थी। लेकिन बाद में पहली पत्नी को छोड़कर करीब दो साल पहले उसने मधेपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गांव में खुशबू परवीन से दूसरी शादी कर ली थी। दूसरी शादी से उसे एक बेटा भी है।

    पत्नी को मारकर बच्चे के साथ बैठा रहा पति

    शनिवार को लड्डन ने अपनी पत्नी को मारकर बच्चे के साथ घर में ही बैठा रहा और दरवाजा को अंदर से बंद कर लिया। काफी देर तक घर बंद रहने और अंदर से कोई हलचल न होने पर आस पास के लोगों को शक हुआ।

    जब उन्होंने छानबीन की और दरवाजा खुलवाया तो अंदर का नजारा दिल दहलाने वाला था। घर में खुशबू की लाश खून से लथपथ पड़ी थी और आरोपी पति सरफराज एक कोने में बच्चे के साथ बैठा हुआ था।

    ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेश कुमार मिश्रा दलबल के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ जारी है। इस घटना से पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में दहशत और मातम का माहौल है।

    यह भी पढ़ें- 

    खेल-खेल में चली गोली... दांत तोड़ते हुए मुंह से निकली, बच्चे की हालत गंभीर, पीएमसीएच में भर्ती