नौ दिवसीय सौराठ सभावास के समापन पर हनुमान ध्वजारोहण
नौ दिवसीय सौराठ सभावास का शुक्रवार को समापन हुआ। सभावास के दौरान विभिन्न पंजीकारों के समक्ष तीन दर्जन से अधिक वैवाहिक पंजीकरण वर और कन्या पक्षों की उपस्थित में हुई।

मधुबनी । नौ दिवसीय सौराठ सभावास का शुक्रवार को समापन हुआ। सभावास के दौरान विभिन्न पंजीकारों के समक्ष तीन दर्जन से अधिक वैवाहिक पंजीकरण वर और कन्या पक्षों की उपस्थित में हुई। पंजीकारों ने कहा कि सौराठ सभा में मैथिल ब्राह्माणों को बढ़चढ़कर भाग लेने की जरूरत है। वहीं सौराठ सभागाछी प्रांगण में 13 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक सवा करोड़ पार्थिव शिव पूजन को लेकर शिव पूजा समिति की ओर से हनुमान ध्वजारोहण विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में 151 ब्राह्माण ने मिथिला के पारंपरिक परिधान धोती- कुर्ता पहन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। समिति के संयोजक आनंद कुमार पिकू ने बताया कि इसे विधि-विधान व सही रूप से समापन के लिए एक साथ 1,651 पंडित शिव पूजन को बैठेंगे। महामृत्युंजय जाप के लिए 75 पंडित, रुद्राभिषेक के लिए 21 पंडित का चयन किया जाएगा। वहीं 12 नवंबर की संध्या को सुंदर कांड का पाठ किया जाना निर्धारित है। पूजा समिति की ओर से उपस्थित लोगों के बीच भक्तिमय माहौल बना रहे इसके लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान मनोज झा, विमल झा, आनंद झा, टिकू झा, राकेश चन्द्र मिश्र उप कोषाध्यक्ष, मगन ठाकुर, सचित झा, ललित झा, हृदय नारायण झा, दिवाकर झा, रविशंकर महाराज, ब्रज मोहन ठाकुर, सुमन कुमार मिश्र, जय चंद्र झा, फूल झा, छोटू झा, विभूति नाथ झा, बमबम जी, प्रभाष कुमार झा, भवेंद्र ठाकुर, मनोज कुमार, पंडित फिरन झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
- पंजीकारों के समक्ष हुआ तीन दर्जन से अधिक वैवाहिक पंजीकरण
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।