Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली पूजा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Oct 2019 06:32 AM (IST)

    मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के साहरघाट गढ़ टोल में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से आयोजित चार दिवसीय काली पूजनोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली कर की गई।

    काली पूजा को लेकर निकाली भव्य कलश शोभा यात्रा

    मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के साहरघाट गढ़ टोल में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से आयोजित चार दिवसीय काली पूजनोत्सव को लेकर शनिवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली कर की गई। इस अवसर पर साहरघाट गढ़ टोल सहित आसपास गांव की 501 महिला ने गाजे बाजे के साथ जय मां काली का जयकारा लगाते हुए भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूजा स्थल से शुरू हो साहरघाट समेत आधे दर्जन गांव का भ्रमण कर साहरघाट स्थित धौंस नदी का पवित्र जल कलश में भरकर पुन: पूजा स्थल पर पहुंचा। जहां पूर्व से मौजूद आचार्यो पंडितों ने कलश की विधिवत पूजा अर्चना कर चार दिवसीय काली पूजनोत्सव का शुभारंभ किया। पूजा समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार झा ने बताया कि पूजा स्थल पर भव्य व आकर्षक पंडाल का निर्माण कराकर मां भगवती काली सहित अन्य देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। पूजा स्थल पर भव्य मेला भी लगाया गया। तथा लोगों के मनोरंजन के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी व्यवस्था की गई। पूजा 27 से 30 अक्टूबर तक चलेगा। आज रात में मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना कर चार दिवसीय काली पूजनोत्सव का शुभारंभ हो जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा के सफल संचालन के लिए समिति के अरूण कुमार झा, रामू महतो, दीपक झा, राजेन्द्र पासवान, दिवाकर कुमार झा, रंजन कुमार, राज मंडल, संजीव कुमार झा, प्रकाश झा, रविरंजन मंडल, संतोष कुमार झा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे हुए हैं।