Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्षो से अधूरा पड़ा है गांधी स्मारक

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jan 2018 02:11 AM (IST)

    मधवापुर प्रखंड के मधवापुर गांधी चौक स्थित अर्ध निर्मित गांधी स्मारक को देख गांधीवादियों में निराशा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    वर्षो से अधूरा पड़ा है गांधी स्मारक

    मधुबनी। मधवापुर प्रखंड के मधवापुर गांधी चौक स्थित अर्ध निर्मित गांधी स्मारक को देख गांधीवादियों में निराशा है। स्मारक स्थल पर अब तक महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित नही किया जा सका है। मालूम हो कि करीब 13 वर्ष पूर्व यहां स्थानीय लोगों के सहयोग से गांधी स्मारक का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। सरकारी जमीन पर बन रहे यह स्मारक आज भी अधूरा पड़ा है। अधूरे स्मारक स्थल पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा वर्षो से बना है। स्मारक स्थल के आसपास पान मसाला, गुटखा, तंबाकू की खुलेआम बिक्री पर रोक के प्रति स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नही किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में रामबाबू साह, चेतन कुमार रश्मि, राजेश पूर्वे, डा. रामबिहारी पूर्वे का कहना है कि अधूरे गांधी स्मारक का निर्माण कार्य पूरा करने के साथ महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जनप्रतिनिधियों के अलावा जिला प्रशासन से मांग की जाती रही है, बावजूद इस दिशा में सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से जुड़े विभिन्न हिस्सों में स्मारक स्थलों की स्थिति दयनीय बनी है। यहां के गांधीवादियों का कहना है कि आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले महात्मा गांधी के स्मारक स्थल की दुर्दशा को दूर कर महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग को लेकर शीघ्र ही आंदोलन की रुपरेखा तय की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें