Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज से उच्चैठ भगवती के दर्शन कर सकेंगे आम लोग, चहल पहल शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jun 2020 11:17 PM (IST)

    मधुबनी। पौराणिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान में कोरोना महामारी के लॉकडाउन में श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य हो गई थी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    आज से उच्चैठ भगवती के दर्शन कर सकेंगे आम लोग, चहल पहल शुरू

    मधुबनी। पौराणिक ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान में कोरोना महामारी के लॉकडाउन में श्रद्धालुओं की संख्या नगण्य हो गई थी। सोमवार से मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने की खबर पर श्रद्धालुओं में खुशी है। उच्चैठ भगवती स्थान में पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू हो गई है। पंडा सुरेन्द्र गिरी, देव कुमार गिरी, जय कुमार गिरी ने बताया कि कोरोना महामारी के लॉकडाउन में श्रद्धालुओं भगवती स्थान में पूजा अर्चना के लिए बहुत कम आते थे। सोमवार से मंदिर में पूजा अर्चना शुरू होने की घोषणा के बाद श्रद्धालुओं में हर्ष है। लॉकडाउन में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी हो गई थी। अब यह संख्या बढ़ेगी। सरकार के निर्देश के आलोक में अब विधिवत पूजा-पाठ व मुंडन समेत अन्य मांगलिक कार्य प्रारंभ होगा। मूर्तियों को नहीं छू सकेंगे श्रद्धालु: अंधराठाढ़ी: प्रखंड के मंदिर सोमवार से खुल जाएंगे। श्रद्धालु आराधना कर सकेंगे। लेकिन, भगवान को छूकर नहीं। निर्देश के मुताबिक दर्शन और पूजा-पाठ के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। बिना मास्क पहने मंदिरों में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। घंटी बजाने, फूल-माला, प्रसाद चढ़ाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोरोना के कारण ढाई महीने से मंदिरों के पट बंद थे। प्रशासन की एडवाजरी के बाद ऐतिहासिक परमेश्वरी स्थान, मदनेश्वर स्थान, चन्देश्वर स्थान, मुक्तेश्वर स्थान, रासेश्वर महादेव समेत अन्य मंदिरों के प्रबंधकों ने पूरी तैयारी कर ली है। मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें