Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Madhubani: फर्जी एडीआरएम स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में गिरफ्तार, मुख्य टिकट निरीक्षक ने दिखाई होशियारी

    जयनगर में स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक फर्जी एडीआरएम को गिरफ्तार किया गया। टिकट निरीक्षक अर्जुन कुमार राउत की सतर्कता से समस्तीपुर में खुद को एडीआरएम बताने वाले दुर्गा कांत चौधरी की पहचान हुई। रेलवे प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दरभंगा में उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पहले भी कई बार रेल कर्मियों को धोखा दिया था।

    By Md Ali Edited By: Rajat Mourya Updated: Fri, 06 Jun 2025 04:54 PM (IST)
    Hero Image
    जयनगर के सीटीटीआई की तत्परता से स्वतंत्रता सेनानी में फर्जी एडीआरएम गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, जयनगर। नई दिल्ली से जयनगर को आने वाली ट्रेन नंबर 12562 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी क्लास डिब्बे में यात्रा कर रहे फर्जी एडीआरएम को गिरफ्तार किया गया। जयनगर रेलवे स्टेशन के मुख्य टिकट निरीक्षक मोबाइल सीटीटीआई अर्जुन कुमार राउत की तत्परता से फर्जी एडीआरएम को गुरुवार की देर शाम आरपीएफ के सहयोग से ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन के समस्तीपुर पहुंचने पर ऑन ड्यूटी तैनात टिकट कंडक्टर द्वारा टिकत दिखाने की मांग कर एसी फर्स्ट क्लास डिब्बे में बैठा एक व्यक्ति खुद को आलोक कुमार झा एडीआरएम समस्तीपुर मंडल का बता रहा था।

    सीनियर अधिकारी होने के कारण टिकट कंडक्टर द्वारा सम्मान करते हुए कुछ नहीं कहा। समस्तीपुर स्टेशन से ट्रेन के प्रस्थान करने के क्रम में मुख्य टिकट निरीक्षक मोबाइल जयनगर के इंचार्ज सीटीटीआई अर्जुन कुमार राउत ने उक्त ट्रेन के एसी डिब्बे का निरीक्षण कर रहे थे।

    इसी क्रम में टिकट कंडक्टर सीटीटीआई संजय कुमार द्वारा बताया गया कि एसी फर्स्ट क्लास डिब्बे में मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा यात्रा कर रहे हैं। सीटीटीआई अर्जुन कुमार राउत ने फस्ट क्लास डिब्बे में बैठे व्यक्ति से परिचय और टिकट की जांच करने पर खुद को एडीआरएम समस्तीपुर बताया।

    जयनगर के सीटीटीआई मंडल के एडीआरएम के चेहरा को पहचानते थे, इसलिए ऑन ड्यूटी तैनात टिकट कंडक्टर से कहा कि ये व्यक्ति फर्जी है। उन्होंने इसकी जानकारी एसीएम टिकट जांच राजेश कुमार को फोन से दी। एसीएम ने मामले की जानकारी मंडल के सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति को मोबाइल पर देने के बाद रेलवे के प्रशासनिक महकमा सक्रिय हो गया।

    दरभंगा आरपीएफ इंस्पेक्टर पोखराज मीणा एवं सीटीटीआई चंदेश्वर राय के सहयोग से ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति समस्तीपुर से सकरी तक की यात्रा कर रहा था। पूर्व में भी कई बार रेल कर्मियों को धोखा देकर रेलवे का अधिकारी बता कर यात्रा किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिले के सकरी मोहन बढ़ियाम निवासी दुर्गा कांत चौधरी के तौर पर हुई।