शिक्षा मंत्री ने मैट्रिक परीक्षा के सेकेंड स्टेट टॉपर विवेक ठाकुर को किया सम्मानित
मधुबनी । स्थानीय चंद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक परीक्षा के सेंकंड स्टेट टॉपर विवेक कुमार ठाकुर को पाग दोपटा फूलमाला बुके व मोमेंटों से सम्मानित किया।
मधुबनी । स्थानीय चंद्रा कॉम्प्लेक्स में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मैट्रिक परीक्षा के सेंकंड स्टेट टॉपर विवेक कुमार ठाकुर को पाग, दोपटा, फूलमाला, बुके व मोमेंटों से सम्मानित किया। मंत्री ने विवेक ठाकुर को आगे की पढ़ाई के लिए अपनी पार्टी की ओर से 51 हजार रुपये नकद प्रदान किए। बाद में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह, समारोह में मौजूद सांसद, विधायक, विधान पार्षद ने भी विवेक कुमार ठाकुर को पाग, दोपटा, फूलमाला, बुके व मोमेंटों से सम्मानित किया।
लदनियां प्रखंड के गोनटोल निवासी श्याम सुंदर ठाकुर व छोटी देवी के पुत्र मैट्रिक परीक्षा में 486 अंक प्राप्त कर सेकेंड स्टेट टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। विवेक के पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। मां गृहिणी है। विवेक ठाकुर न्यू अपग्रेड हाईस्कूल सिधप परसाही के छात्र हैं। जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह की अध्यक्षता व अवकाश प्राप्त शिक्षक नागेन्द्र यादव के संचालन में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि विवेक ठाकुर ग्रामीण क्षेत्र व कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से आते हैं।विवेक होनहार व प्रतिभावान छात्र है। ग्रामीण परिवेश में पढ़ाई कर पूरे बिहार में छात्रों में मैट्रिक परीक्षा में विवेक ने सबसे अधिक अंक प्राप्त कर मधुबनी जिले का नाम रोशन किया है। इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। छात्रों में विवेक ही स्टेट टॉपर है। जबकि, छात्र-छात्राओं में औरंगाबाद जिले की छात्रा रामायणी राय स्टेट टॉपर बनीं।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा का माहौल बदल रहा है। मैट्रिक परीक्षा में लगभग 80 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सूबे के टॉप टेन में कई जिलों के प्रतिभावान छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि बिहार के सभी जिलों व ग्रामीण क्षेत्रों तक में शिक्षा की रोशनी पहुंच रही है। कहा कि इस साल 41 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। अगले साल एक लाख से भी अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बिहार बोर्ड पूरे देश का इकलौता बोर्ड है जिसने मार्च में ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया। बिहार बोर्ड की विश्वसनीयता बढ़ी है। परीक्षा पारदर्शी व कदाचारमुक्त हो रही है।
जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार बोर्ड ने रिकार्ड समय में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। पढ़ाई के प्रति छात्रों में जिज्ञासा बढ़ी है। नीतीश सरकार की साइकिल योजना, पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, स्कूल भवन आदि का लाभ विद्यार्थी उठा कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बिहार में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ी है।
समारोह में सांसद आरपी मंडल व दिनेश चन्द्र यादव, विधायक अरुण शंकर प्रसाद व मीना कामत, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र कामत आदि मौजूद थे। समारोह में विवेक ठाकुर की मां और चाचा भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।