Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधुबनी में बोले डीएम -सुरक्षित समाज व देश के लिए बाल तस्करी उन्मूलन जरूरी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Aug 2022 02:00 AM (IST)

    जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व‌र्ल्ड डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिग पर उन्मुखीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।

    Hero Image
    मधुबनी में बोले डीएम -सुरक्षित समाज व देश के लिए बाल तस्करी उन्मूलन जरूरी

    मधुबनी। जिलाधिकारी अरविद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में व‌र्ल्ड डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिग पर उन्मुखीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि द यूनाइटेड नेशन ऑफ ड्रग्स एंड क्राइम ने 2013 इसे आरंभ किया था। भारत में प्रत्येक वर्ष 11 जनवरी को नेशनल डे एगेंस्ट ह्यूमन ट्रैफिकिग मनाया जाता है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बाल तस्करी से आजादी अभियान 01 अगस्त से 25 अगस्त तक चलाया जा रहा है। भारत के 75 अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे जिलों में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिले में मानव व्यापार की रोकथाम के लिए एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिग यूनिट स्थापित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने कहा कि देश में मानव व्यापार के रूप में बाल तस्करी एक अभिशाप के रूप में विद्यमान है। उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी, ऑर्गन ट्रैफिकिग, क्रिमिनल एक्टिविटी, सेक्सुअल एक्सपोजिशन आदि के लिए बालकों की तस्करी होता है। बाल तस्करी उन्मूलन के बिना सुरक्षित समाज, सुरक्षित देश एवं सुरक्षित भविष्य का निर्माण नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मानव व्यापार एवं बाल तस्करी रोकने के लिए किशोर न्याय अधिनियम 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत सभी थानों में नामित बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का पूरी संवेदनशीलता के साथ निर्वहन करें। बच्चों के साथ संवेदनशीलता एवं नम्रता से व्यवहार करें। बच्चों को यूज करने वाले वास्तविक ट्रैफिकर तक पहुंचे तथा उस पर कार्रवाई करें। जेजेबी में नियमित रूप से एसबीआर समर्पित करें। एसएसबी कमांडेंट ने कहा कि मानव व्यापार के अनेकों पहलू है। जिसे समय से पहचानना एवं निष्पादन करना आवश्यक है। जिला पदाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी संबंधित नियमों व एक्ट के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करें तथा समन्वय से बाल तस्करी को रोकने का प्रयास करें। उक्त कार्यक्रम में डीडीसी विशाल राज, सहायक निदेशक- जिला बाल संरक्षण इकाई साोब रसूल, मुख्यालय डीएसपी प्रभाकर तिवारी,

    बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बिन्दु भूषण ठाकुर, सदस्य मंटू कुमार, रामभूषण पांडेय, नीरजा कुमारी, जयनगर एसएसबी की डिप्टी कमाण्डेन्ट श्वेता, राजनगर एसएसबी के कमांडेंट, सीपीओ गोपाल सिंह, प्रमोद कुमार, रेखा झा, रूपम कुमारी, सर्वो प्रयास की डायरेक्टर निर्मला कुमारी, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, श्रम अधिकारी आदि थे।