Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने विद्यापति डीह का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 18 Feb 2018 03:00 AM (IST)

    बिस्फी प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यापति जन्म स्थली के डीह बहुरने के आसार दिखने लगे हैं। जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक आज विद्यापति स्मारक,ऐतिहासिक तालाब और विद्यापति परिसर स्थित क्षतिग्रस्त सुरंग का निरीक्षण किया।

    डीएम ने विद्यापति डीह का किया निरीक्षण

    मधुबनी। बिस्फी प्रखंड क्षेत्र स्थित विद्यापति जन्म स्थली के डीह बहुरने के आसार दिखने लगे हैं। जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक आज विद्यापति स्मारक,ऐतिहासिक तालाब और विद्यापति परिसर स्थित क्षतिग्रस्त सुरंग का निरीक्षण किया। अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवशंकर राय,चंदेश्वर प्रसाद चंदेश एवं कैलाश यादव ने जिला समाहर्ता को विद्यापति के इस जन्म स्थली के विषय को सविस्तार जानकारी दी ।उन्होंने स्थानीय लोगो को विद्यापति जन्म स्थली, यज्ञवल्य स्थान एवं भैरवा शिव मंदिर के विकास का आश्वासन दिया। विद्यापति के जन्म स्थली में एक पुष्पवाटिका, बाहर से आनेवाले लोगो के लिए शेड,बैठने के लिए कुर्सिया बनबाने की बात कही। इसके साथ ही यंहा मिथिला पें¨टग का प्रशिक्षण केंद्र बनबाने का भी आश्वाशन दिया ।उनके साथ में चल रहे एसडीओ मुकेश रंजन एवं बीडीओ मनोज कुमार राय को मनरेगा योजना से विद्यापति तालाब को विद्यापति परिसर के चहारदीवारी के अंदर ही समावेश करवाने का आदेश दिया ।जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक ने कहा की वे विद्यापति स्मृति पर्व समारोह को राजकीय कार्यक्रम के तहत इसी जगह कार्यक्रम करवाने के लिए प्रयासरत हैं मौके पर एसडीओ मुकेश रंजन एडीएसपी पुष्कर कुमार,बीडीओ मनोज कुमार राय के साथ बहुत से स्थानीय लोग मौजूद थे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें