Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम को नियत समय में करें पूरा : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Jan 2021 11:55 PM (IST)

    मधुबनी। डीएम अमित कुमार ने शनिवार को झंझारपुर में बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज के

    Hero Image
    मजदूरों की संख्या बढ़ाकर काम को नियत समय में करें पूरा : डीएम

    मधुबनी। डीएम अमित कुमार ने शनिवार को झंझारपुर में बन रहे सरकारी मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का निरीक्षण किया। डीएम अपने काफिला के साथ निर्माण एजेंसी एनसीसी लिमिटेड के कार्यालय पहुंचे और कंपनी के उप प्रबंधक श्रीराम से मेडिकल कॉलेज के मैप को बारीकी से समझा। उप प्रबंधक ने डीएम को जानकारी दी कि कार्यकारी एजेंसी के द्वारा द्रुत गति से काम को किया जा रहा है और नियत समय में काम पूरा कर लिया जाएगा। उप प्रबंधक ने डीएम को बताया कि कॉलेज के सरकारी जमीन के अंदर अनुमंडल पशुपालन विभाग का हॉस्पीटल है। नक्शा के मुताबिक इस भवन के नजदीक ही मुख्य पथ बनाया जाना है। अभी तो निर्माण में कोई समस्या नहीं है, लेकिन भविष्य में यह अवरोधक हो सकता है। डीएम ने उप प्रबंधक को एसडीओ के माध्यम से तत्संबंधी पत्राचार करने को कहा। उप प्रबंधक ने डीएम को यह भी जानकारी दी कि निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के सरकारी जमीन के अंदर एक भगवान शिव का तो दूसरा बजरंगबली का मंदिर है। यह भी अवरोधक की श्रेणी में है। डीएम ने कहा कि यह पता लगाएं कि मंदिर चालीस साल से ज्यादा पहले का बना तो नहीं है। अगर चालीस साल के पूर्व का बना होगा तो फिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप उसे नहीं हटाया जा सकता। लेकिन, अगर इससे कम समय का मंदिर निर्माण होगा तो उसे स्थानांतरित किया जाएगा। मैप समझने के बाद निर्माण स्थल के कई साईट का स्थलीय अवलोकन भी डीएम ने निर्माण स्थल पर पैदल जाकर किया। जागरण से बात करते हुए डीएम ने कहा कि पशु चिकित्सालय को हटाने की कार्रवाई की जा सकती है। इस संबंध में एसडीओ के माध्यम से पत्राचार का निर्देश दिया गया है। डीएम ने कहा कि जून 2023 से मेडिकल कॉलेज के आधारभूत संरचना का निर्माण पूरा किए जाने की तिथि निर्धारित है। कार्यकारी एजेंसी को मजदूरों व कामगारों की संख्या बढ़ाकर काम पूरा करने को कहा गया है। डीएम के दौरे में उनके साथ एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, डीएसपी आशीष आनंद, डीसीएलआर सुधीर कुमार सिंहा सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें