Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फुलपरास व लौकही के सीओ पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश

    जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक हुई।

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 11 Jan 2019 11:08 PM (IST)
    फुलपरास व लौकही के सीओ पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश

    मधुबनी। जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए सभागार में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के सफल क्रियान्वयन हेतु बैठक हुई। बैठक में डीएम ने 60 दिनों से अधिक समय से विस्तारित मामलों की समीक्षा किया। सबसे अधिक लंबित मामले फुलपरास अनुमंडल से संबंधित पाए गए। वहीं सीओ, फुलपरास से संबंधित सबसे अधिक मामले 60 थे। अंचल अधिकारी,लौकही से संबंधित 20 मामले 60 दिनों से अधिक का पाया गया। डीएम ने सीओ, फुलपरास एवं लौकही के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई करने हेतु निदेश दिया। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अतिक्रमण से संबंधित मामलों में पुलिस बल की अनुपलब्धता के कारण अतिक्रमण खाली नहीं कराए जाने की कार्रवाई के कारण भी कई मामले लंबित है। डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय को अतिक्रमण से संबंधित मामलों में आवश्यकतानुसार पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराकर अतिक्रमण खाली कराने में सहयोग करने का निदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम ने निर्देश दिया कि आगामी थाना दिवस के अवसर पर पहले लोक शिकायत से संबंधित मामलों की समीक्षा कर उसका निष्पादन का कार्य करेंगे। साथ ही अतिक्रमण से संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी समन्वय बनाकर कार्रवाई करेंगे।

    डीएम ने सभी बीडीओ को 10 फरवरी तक जियो टै¨गग कार्य पूर्ण करने एवं 15 फरवरी को जिला स्तर पर कैंप लगाकर अकाउंट अपडेशन की कार्रवाई करने का निदेश दिया। कहा कि 31 जनवरी तक शौचालयों पर पें¨टग और चित्रकारी से संबंधित प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित होने पर राष्ट्रीय सम्मान से संबंधित लाभुक को सम्मानित किया जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की राशि डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में देने की जानकारी दी गई। बैठक में डीडीसी अजय कुमार ¨सह,सहायक समाहर्ता कुमार गौरव, एसडीओ,झंझारपुर, अंशुल अग्रवाल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ऋषिकेष शर्मा एवं सभी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, शंकर शरण ओमी, सभी बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।