Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैट्रिक परीक्षा में जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य में लहराया परचम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 11:33 PM (IST)

    मधुबनी। मैट्रिक की परीक्षा में जिले के पांच छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह बन ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैट्रिक परीक्षा में जिले के पांच विद्यार्थियों ने राज्य में लहराया परचम

    मधुबनी। मैट्रिक की परीक्षा में जिले के पांच छात्रों ने राज्य स्तर पर टॉप टेन में अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है। टॉप टेन में जिले के पांच छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर राज्य में परचम लहरा दिया है। टॉप टेन में निरंजन कुमार सिंह, न्यू अपग्रेड हाईस्कूल सिधप परसाही, लदनियां, (5वां रैंक 480 अंक), केतन कुमार सोनेलाल महतो हाईस्कूल, जोरला (7वां रैंक 478 अंक), केशव, कृष्ण हाईस्कूल, जयनगर (8वां रैंक 477 अंक) शिवम पूर्वे, आईएस हाई स्कूली, बासोपट्टी (9वां रैंक 476 अंक), चंद्रकांत यादव, पीएनएम हाईस्कूल, चतुर्भुज पिपराही (9वां रैंक 476 अंक) शामिल है। इधर, मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों के चेहरे पर खुशियां देखते ही बनती थी। बच्चे अपने माता-पिता से आशीर्वाद लेकर मंदिरों की ओर चल पड़े। शहर के गंगासागर काली मंदिर, हनुमान प्रेम मंदिर सहित अन्य मंदिरों पर विद्यार्थियों की भीड़ दिखने लगी। स्वजन बच्चों को मिठाई खिलाकर उनका हौसला बढ़ाते रहें। इधर, शहर के कई शिक्षण संस्थानों पर रिजल्ट के बाद उत्तीर्ण बच्चे जुटने लगे। रिजल्ट को लेकर दोपहर से ही बच्चे साइबर कैफे पहुंचने लगे। हालांकि, बड़ी संख्या में बच्चे अपने स्मार्ट मोबाइल पर भी मैट्रिक रिजल्ट जानने को उत्सुक बने रहे। मैट्रिक की परीक्षा में जिले के हिमांशु कुमार को 450 अंक प्राप्त किया है। संगीता कुमारी रजक के पुत्र आयुष रंजन ने 436 अंक लाकर अपना नाम रोशन किया है। इधर, सविता कुमारी, मुस्कान कुमारी, अंजली, सिम्मी, पूजा, अनुश्री, इंदिरा, अंजनी, अंजली कुमारी, नैन्सी, रूक्मिनी, अंजनी, नेहा, अंबिका, श्रेया सूची, विशाल कुमार, राजु, अयश कुमार, आशुतोष कुमार, रौशन कुमार, अजीत, रागिनी, हेमन्त, अनिकेत, गिरीश झा, अविनाश, रिषभ, अभिषेक, प्रकाश, शिवशंकर, अंकित कुमार सहित अन्य छात्रों ने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। बच्चों की सफलता पर बब्लु राउत, राजकुमार प्रसाद, ललन कुमार, सन्नी राज, अमृता सिंह, स्वाति कुमारी, आराध्या कुमारी, फेकनाथ झा सहित अन्य ने खुशी जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें