Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना अनुमति यज्ञ की घोषणा करने वालों पर मंदिर प्रबंध समिति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jan 2021 11:55 PM (IST)

    मधुबनी। भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर प्रबंध समिति के सचिव ने सकरी थाना में मंदिर प्रबंध स

    Hero Image
    बिना अनुमति यज्ञ की घोषणा करने वालों पर मंदिर प्रबंध समिति ने दर्ज कराई प्राथमिकी

    मधुबनी। भवानीपुर स्थित उग्रनाथ महादेव मंदिर प्रबंध समिति के सचिव ने सकरी थाना में मंदिर प्रबंध समिति के आदेशों का उल्लंघन करने और मंदिर परिषद की बिना अनुमति महायज्ञ आयोजन की घोषणा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में सकरी थाना में प्राथमिकी संख्या 09/21 दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना के 13 अगस्त 2020 के पत्र के आलोक में उग्रनाथ महादेव मंदिर भवानीपुर में नए प्रबंध समिति का गठन किया गया। जिसके अनुसार न्यास समिति को मंदिर के समस्त कार्यों का संपादन करने की जिम्मेदारी दी गई है। मंदिर प्रबंध समिति के सचिव गणेश नारायण ठाकुर ने आरोप लगाया है की दिसंबर माह में भवानीपुर निवासी विजयकांत झा के बेटे कन्हैयाजी झा, भौर पंचायत के राजेग्राम निवासी रामाकांत झा के बेटे बालकृष्ण झा और उनके सहयोगियों के द्वारा मंदिर परिसर में फरवरी माह में एक महायज्ञ का आयोजन करने का षडयंत्र किया जा रहा है। इसके लिए न्यास समिति को ना सूचना दी गई, ना ही अनुमति ली गई। सचिव ने यह भी आरोप लगाया है कि तथाकथित व्यक्ति व्यक्तिगत लाभ लेने के उद्देश्य से महायज्ञ के नाम पर क्षेत्र में धन उगाही भी की जा रही है। वे लोग अनावश्यक दुष्प्रचार भी कर रहे हैं। उनलोगों द्वारा किए जा रहे उक्त कार्य न्यास समिति के नियम व निर्णय के विरुद्ध हैं। यह धार्मिक न्यास परिषद के अनुरूप नहीं है। साथ ही इस तरह के कार्य से आम लोगों की धार्मिक भावना भी आहत हो रही है। उन्होंने थाना में दर्ज प्राथमिकी में पुलिस प्रशासन से मंदिर परिसर में उक्त व्यक्तियों द्वारा घोषित महायज्ञ के आयोजन पर रोक लगाने एवं ऐसे लोगों के विरुद्ध विधिसम्मत कानूनी कार्रवाई करने का निवेदन किया है। बता दें कि कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा फरवरी माह में मंदिर परिसर में रूद्र महायज्ञ किए जाने की घोषणा की गई है। जिसको लेकर पोस्टर बैनर भी निकाले गए और लोगों से चंदा भी की जा रही है। सकरी थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें