Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चौकीदार-दफादार की कमी से जूझ रहा पंडौल थाना, कमजोर पड़ा सूचना तंत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Mar 2021 12:01 AM (IST)

    मधुबनी। पंडौल थाना चौकीदार व दफादारों की कमी से जूझ रहा है। 20 पंचायत व चार सर्किल वाले ...और पढ़ें

    Hero Image
    चौकीदार-दफादार की कमी से जूझ रहा पंडौल थाना, कमजोर पड़ा सूचना तंत्र

    मधुबनी। पंडौल थाना चौकीदार व दफादारों की कमी से जूझ रहा है। 20 पंचायत व चार सर्किल वाले पंडौल थाना महज 36 फीसद चौकीदारों व 50 फीसद दफादारों के बलबूते चल रहा है। बता दें कि प्रखंड के 26 पंचायतों में से कुल 20 पंचायत पंडौल थाना क्षेत्र अंतर्गत आते हैं। जिन्हें चार सर्किल में बांटा गया है। सर्किल नंबर सात में पंडौल परिसर, सर्किल नंबर आठ शाहपुर परिसर, सर्किल नंबर नौ सरिसब पाही परिसर और सर्किल नंबर 10 भगवतीपुर परिसर है। प्रखंड के उक्त 20 पंचायतों के लिए चौकीदार के 78 व दफादार के चार पद स्वीकृत हैं। जिनमें से महज 28 चौकीदार व दो दफादार पंडौल थाना में कार्यरत हैं। जबकि, एक चौकीदार गंगौली सामूहिक हत्याकांड के आरोप में वर्ष 2012 से ही निलंबित है। पंडौल थाना क्षेत्र में वर्तमान में चौकीदार के 50 व दफादार के दो पद रिक्त हैं। जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अनुकंपा के आधार पर जिला के अन्य थानों में चौकीदारों की बहाली भी की गई है, लेकिन पंडौल थाना में एक भी बहाली नहीं हुई है। लगभग एक दर्जन से अधिक अनुकंपा के आधार पर बहाली के लिए युवक अंचल कार्यालय पंडौल व जिला स्थापना कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अंचल कार्यालय नियम का हवाला देते हुए जिला स्थापना कार्यालय पर और जिला स्थापना कार्यालय अंचल कार्यालय से संबंधित कागजों लाने की बात कह टालमटोल करता रहा है। नतीजा, एक भी चौकीदार या दफादार की बहाली नहीं हो पाई है। चौकीदारों की कमी के कारण पुलिस प्रशासन का सूचना तंत्र भी कमजोर पड़ गया है। पंडौल थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने कहा कि लगातार समय-समय पर चौकीदार सेवानिवृत्त भी होते जा रहे हैं, लेकिन नए चौकीदारों की बहाली नहीं होने से काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है। थाने में महज एक पुलिस वैन है जिसके सहारे दिन व रात्रि गश्ती की जा रही है। ऐसे में शीघ्र चौकीदारों व दफादारों की बहाली नहीं की गई तो आगे चलकर और कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें