तकनीकी सर्वेक्षण की अवधि में विधि-व्यवस्था कार्य से रखें मुक्त
मधुबनी। हर खेत तक सिचाई का पानी निश्चय योजना के तहत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य के तहत प्र

मधुबनी। हर खेत तक सिचाई का पानी निश्चय योजना के तहत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य के तहत प्रखंड स्तरीय संयुक्त तकनीकी पर्यवेक्षण टीम एवं जिला स्तरीय संयुक्त मॉनिटरिग टीम का गठन किया गया है। उक्त दोनों टीमों पदाधिकारियों एवं अभियंताओं को तकनीकी सर्वेक्षण की अवधि में जिला प्रशासन के कार्यों- विधि-व्यवस्था, चुनाव एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में प्रतिनियुक्त करने से परहेज करने का निर्देश मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिला पदाधिकारियों को दिया है। इस संबंध में डीएम को भेजे गए पत्र में मुख्य सचिव ने कहा है कि हर खेत तक सिचाई का पानी निश्चय योजना के तहत हर संभव माध्यम से हर खेत तक सिचाई का पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग एवं ऊर्जा विभाग द्वारा संयुक्त रुप से तकनीकी सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। हर खेत तक सिचाई का पानी निश्चय योजना के तहत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य में शामिल पदाधिकारी एवं अभियंता का मामला। इसके लिए संबद्ध विभागों के पदाधिकारियों की प्रखंड स्तरीय संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण टीम और जिलास्तरीय संयुक्त मॉनिटरिग टीम का गठन किया गया है। प्रखंडस्तरीय संयुक्त सर्वेक्षण टीम आठ जनवरी से सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया है। इस कार्य को लगातार जारी रखकर एक सौ दिन में पूरा कर लेना है। जिस कारण उक्त संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण कार्य में कार्यरत प्रखंड स्तरीय संयुक्त टीम एवं जिलास्तरीय संयुक्त मॉनिटरिग टीम के पदाधिकारियों को तकनीकी सर्वेक्षण की अवधि में जिला प्रशासन के विधि-व्यवस्थ एवं अन्य प्रशासनिक कार्यों में प्रतिनियुक्त करने से परहेज किया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।