परिवार नियोजन के लिए नवविवाहित जोड़े को दी जा रही किट
मधुबनी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए नवविवाहिताओं को जोड़न

मधुबनी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए नवविवाहिताओं को जोड़ने को लेकर नई पहल किट योजना शुरू की है। नवविवाहित जोड़ों को शादी में नाते-रिश्तेदारों से मिलने वाले पारंपरिक उपहार के अलावा स्वास्थ्य विभाग एक नया तोहफा दे रहा है। इसे नई पहल किट नाम दिया गया है।इसे नवविवाहित जोड़े को आशा कार्यकर्ता की ओर से भेंट किया जाता है। इसके माध्यम से दूल्हे व दुल्हन को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। यह किट बांटने की शुरुआत जिले में हो चुकी है। इस किट में स्त्री, पुरुष के लिए प्रसाधन की सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन की सामग्री शामिल है। प्रति किट 220 रुपये की सामग्री व 100 रुपये प्रति किट संबंधित आशा को दिया जाता है। परिवार नियोजन को बढ़ावा देने के लिए आशा वर्कर्स घर-घर जाकर नवविवाहित जोड़े को किट दे रही हैं। किट में उपलब्ध परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी भी प्रदान कर रही है।
-------------
दो बच्चों तक परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहन :
सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी है। जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा गया है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। वहीं, जिला समुदाय उत्प्रेरक नवीन दास ने बताया ने बताया कि नई पहल किट के संबंध में आशाओं को विस्तार से जानकारी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।