Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलुआही थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिस बेबस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 07 Mar 2022 11:12 PM (IST)

    कलुआही थाना क्षेत्र में बीते एक माह में अपराधियों ने लगातार लाखों रुपये की लूट चोरी बाइक चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है।अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीते बुधवार की रात कालिकापुर गांव के आधा दर्जन घरों के करीब डेढ़ दर्जन कमरों का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

    Hero Image
    कलुआही थाना क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, पुलिस बेबस

    मधुबनी । कलुआही थाना क्षेत्र में बीते एक माह में अपराधियों ने लगातार लाखों रुपये की लूट, चोरी, बाइक चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है।अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। बीते बुधवार की रात कालिकापुर गांव के आधा दर्जन घरों के करीब डेढ़ दर्जन कमरों का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। गुरुवार को दिन कलुआही बाजार के पीएनबी एटीएम से मलमल गांव के एक व्यक्ति साकिर अली ( गुडडू ) का एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार रुपये की निकासी लोहा एटीएम से कर लिया है। पीड़ित व्यक्ति ने कलुआही थाना जाकर आवेदन दिया है। बीते 14 फरवरी को कलुआही-मलमल सड़क पर खतबे टोल के समीप पीएनबी के एक सीएसपी संचालक से सात लाख रुपये से अधिक नकद रुपये की लूट पिस्तौल सटाकर कर की गई। घटना के बाद अब तक पुलिस महकमा इस कांड का पर्दाफाश करने में कामयाब नहीं है। बुधवार को नरार कोठी चौक के हटिया बाजार से नरार पश्चिम के पूर्व उप मुखिया शिवजी झा की बाइक चोरी हो गई। शिवजी झा सड़क किनारे अपनी बाइक लगाकर सब्जी लाने के लिए हटिया बाजार गए थे। 15 मिनट बाद वापस लौटे तो गाड़ी गायब थी। एक सप्ताह पूर्व कलुआही-बरदेपुर के बीच सड़क किनारे बाइक से उतरकर पेशाब करने के क्रम में बाइक लेकर उचक्के फरार हो गए। कलुआही बाजार के भुजा दुकान के सामने से बाइक की चोरी हो गई। कालिकापुर गांव में एक साल के अंदर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटना हो गई है। काली मंदिर परिसर से मां काली के प्राचीन मूर्ति पर लगे स्वर्णाभूषण की चोरी कर ली गई। काली पूजा के अवसर पर दो रात्रि में दो दरवाजे से बाइक की चोरी कर ली गई। उसके बाद छठ पूजा की रात्रि अनूप झा के बंद घर से बीच गांव में स्वर्णाभूषण एवं नगदी रुपये की चोरी कर ली गई थी। कुछ दिन पूर्व मलमल गांव में एक साथ आधा दर्जन लोगों के घर चोरी की घटना हुई थी। पुलिस फिलहाल इन मामलों का पर्दाफाश नहीं कर सकी है जिससे लोगों में आक्रोश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------

    विधायक से की हस्तक्षेप की मांग :

    थाना क्षेत्र के कई गण्यमान्य लोगों ने विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा से बढ़ते अपराध पर चिता प्रकट करते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि विधायक को मुख्यमंत्री एवं डीजीपी से मिलकर क्षेत्र की वास्तविकता से अवगत कराना चाहिए। विधायक ने कहा कि डीजीपी से मिलकर बात किया जाएगा। थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने कहा कि कलुआही चौक पर ड्रोन सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग विभाग से की जा रही है। लूट की वारदात सहित अन्य घटनाओं के पर्दाफाश के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। शीघ्र सफलता मिलने की उम्मीद है।

    -----------------