पंचायत भवन के निर्माण में अनियमियतता की शिकायत
मधुबनी संस। हरलाखी प्रखंड की पिपरौन व विशौल पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है।
मधुबनी, संस। हरलाखी प्रखंड की पिपरौन व विशौल पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों ने की है। बताया गया कि यहां योजना के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है। वहीं कार्य स्थल पर कार्य योजना का बोर्ड लगाया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अभियंताओं की भी नजर इस गड़बड़ी पर नहीं जा रही है। सरकारी मापदंडों को ताक पर रख निम्न स्तर के ईंट, घटिया सीमेंट व गुणवत्ताविहीन सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। लोगों को गुमराह करने के लिए योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया है।
मालूम हो कि राज्य सरकार के पंचायती राज विभाग के स्थानीय कार्य क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा एक पंचायत भवन लगभग एक करोड़ लाख की लागत से बनाए जा रहे हैं।
पिपरौन के ग्रामीण कृष्णा कुमार, जिवेंद्र सिंह, अनिल सिंह, बिरजू कुमार, सुमित कुमार व विशौल के ग्रामीण विमल कुमार, कर्मवीर कुमार, अजय कुमार समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में लूट मचाई जा रही है। इस भवन का निर्माण कार्य का एक वर्ष बीतने को है। दूसरी तरफ इस विभाग के किसी भी पदाधिकारियों ने भवन निर्माण में लगाए जा रही सामग्री की गुणवत्ता की जांच भी करना मुनासिब नहीं समझा।
इस मामले में बेनीपट्टी एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि जल्द ही स्थल निरीक्षण कर मामले की जांच कराई जाएगी। अगर भवन निर्माण के गुणवता में अनियमितता पाई गई तो संवेदक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।