कुत्ता काटने पर घाव की अच्छी तरह करें सफाई
दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र की भूमिका का निर्वहन करते हुए समय-समय पर पाठकों के लिए प्रश्न पहर का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डा. गिरीश पांडेय ने स्वास्थ्य संबंधी पाठकों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
मधुबनी। दैनिक जागरण पत्र ही नहीं मित्र की भूमिका का निर्वहन करते हुए समय-समय पर पाठकों के लिए प्रश्न पहर का आयोजन कर उनकी समस्याओं का निदान करने का प्रयास करती है। इसी कड़ी में शुक्रवार को डा. गिरीश पांडेय ने स्वास्थ्य संबंधी पाठकों के प्रश्नों के उत्तर दिए।
प्रश्न: कुत्ता, गीदड़, बंदर के काटने पर क्या करें?
उत्तर : कुत्ता, गीदड़, बंदर व चुहा काटने पर सबसे पहले घाव को अच्छी तरह साफ कर दें। उसके बाद घाव को पोटैशियम पैरामैगनेट से धो दें।आप डेटॉल व साबुन से रगड़-रगड़ कर साफ कर दें तो आधी समस्या यहीं खत्म हो जाएगी। उसके बाद आप चिकित्सक की सलाह लें। अस्पतालों में इसकी सूई उपलब्ध है।जो चिकित्सक के सलाह से लें। हां यह सावधानी बरतें की जो कुत्ता काटा है उसकी गतिविधि पर ध्यान रखें। यदि कुत्ता मर गया तो सूई लेना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं होता है तो सूई लेने की जरूरत नहीं होगी।
प्रश्न : बदलते मौसम में बीमारी से कैसे बचाव करें?
उत्तर : बदलते मौसम के साथ वायरल बुखार से काफी परेशानी होती है। यह बुखार आन पर खूब पानी पिएं। तीन दिन के अंदर बुखार चला जाएगा। यदि बुखार तीन दिन बाद जारी रहता है तो चिकित्सक से सलाह लें।
प्रश्न : वायरल बुखार नहीं हो इसके लिए क्या करें ?
उत्तर : वायरल बुखार का कारण गंदगी व दूषित पानी है। इसके लिए आप अपने घरों व आसपास जहां पानी जमा हो उसकी सफाई कर दें। उस पर एक किलो गैमेक्सीन पाउडर में 4 किलो चूना मिला कर छिड़काव कर दें। यदि यह भी उपलब्ध नहीं हो तो मिट्टी तेल का छिड़काव कर दें। इससे सारे मच्छर भाग जाएंगे।
प्रश्न : ब्लड ब ंक कहां है। इसकी जरूरत होने पर क्या करें?
उत्तर: ब्लड बैंक सदर अस्पताल परिसर में है। जरूरत पड़ने पर आप मो. 9431451650, 9430988540 या 970810665 पर फोन कर सकते हैं।
प्रश्न : क्या ब्लड देने से शरीर कमजोर होता है?
उत्तर: नहीं। नियमित ब्लड देने से शरीर में खून बेहतर स्थिति में रहता है। नियमित ब्लड देने वाले हर्ट अटैक, मस्तिष्काघात से मुक्त रहते हैं। इसके साथ ही शरीर में च स्ती भी रहती है। व्यक्ति के बीमार पड़ने की संभावना कम रहती है। शरीर में ब्लड की क्वालीटी बेहतर बनी रहती है।
-------------------------------------------------------------------------------------
इन लोगों ने पूछे सवाल
फुलपरास से योगी मंडल, राम विकास राय, लौकही से सितेश कुमार, बाबूबरही से शिवम कुमार, विनोद कुमार, जयनगर से सागर कुमार, बेनीपट्टी से संगीता कुमारी, लखनौर से मो. आलम आदि।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।