Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bisfi vidhan sabha Seat 2025: सड़क व पुलों का निर्माण, शिक्षा और रोजगार पर नहीं ध्यान

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    Bisfi Assembly Seat 2025 विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 80 सड़कें बनाई गईं। 56 पर अभी काम चल रहा है। वहीं दूसरी ओर दो करोड़ एक लाख 48 हजार रुपये की लागत से नाहस खंगरैठा में स्टेडियम निर्माण प्रक्रियाधीन है। यहां एक भी डिग्री कालेज का नहीं होना स्थानीय लोगों के लिए किसी पीड़ा से कम नहीं है।

    Hero Image
    रहिका प्रखंड मुख्यालय में बना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन और विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल।

    प्रदीप मंडल, मधुबनी। Bihar Vidhan sabha Chunav 2025 / Bisfi vidhan sabha Seat 2025 / Bisfi Assembly Seat 2025: बिस्फी की पहचान विद्यापति के जन्मस्थली के रूप में है। बिस्फी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिस्फी प्रखंड की 28 तथा रहिका प्रखंड की 12 ग्राम पंचायत आती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के प्रत्याशी रहे हरिभूषण ठाकुर बचौल ने राजद प्रत्याशी रहे डा. फैयाज अहमद को हराया था। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने क्षेत्र के समग्र विकास का वादा किया था।

    जिसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, महिला सशक्तीकरण तथा युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी। पांच वर्षों के कार्यकाल में कई क्षेत्रों में बेहतर काम हुए हैं, लेकिन कई बड़े मुद्दे आज भी अधूरे हैं।

    बिस्फी स्थित विद्यापति डीह का सौंदर्यीकरण कार्य जारी। जागरण

    सौराठ स्थित मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ सभागाछी, महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी तथा कपिलेश्वर महादेव मंदिर बिस्फी विधानसभा की धरोहर है। लेकिन यहां एक भी डिग्री कालेज का नहीं होना स्थानीय लोगों के लिए किसी पीड़ा से कम नहीं है।

    विधायक के कार्यकाल के दौरान विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से 80 सड़कें बनाई गई हैं। 56 सड़कें अभी निर्माणाधीन हैं। धौस नदी पर रघौली में पुल निर्माण तथा रथौस धार एवं कमला नदी में पुल निर्माण कार्य निविदा प्रक्रिया में है।

    दो करोड़ एक लाख 48 हजार रुपये की लागत से नाहस खंगरैठा में स्टेडियम निर्माण प्रक्रियाधीन है। सिंधिया मच्चा में सड़क एवं पुल निर्माण व धोपन दीपा पुल निर्माण कार्य हो रहे हैं।

    रहिका प्रखंड मुख्यालय में आधुनिक संसाधन युक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण तथा घाटमारा, परसौनी, नाहस, जगतपुर व सिमरी सहित दर्जनों स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। नल-जल की 70 योजनाओं की मरम्मत के लिए निविदा निकाली जा चुकी है।

    67 करोड़ की लागत से औंसी से कमतौल जाने वाली लगभग 14 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण का टेंडर हो चुका है। महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी में लगभग 20 करोड़ की लागत से आधुनिक संसाधन युक्त विद्यापति आडिटोरियम एवं भवन निर्माण के साथ ही परिसर के सुंदरीकरण का काम चल रहा है।

    वर्ष 2025 से सौराठ सभागाछी में राज्य सरकार द्वारा सौराठ महोत्सव मनाने की शुरुआत की गई। इन सब कार्यों के बीच विधानसभा क्षेत्र में डिग्री कालेज सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं का नहीं होना, पेयजल एवं सिंचाई के पर्याप्त संसाधनों की कमी, लचर शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाल स्थिति, बेरोजगारी लोगों को परेशान कर रही है।

    काम जो हुए या हो रहे

    • ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़कों का निर्माण
    • सामुदायिक भवन, कला मंच एवं पुस्तकालयों का निर्माण
    • पावर सबस्टेशन का निर्माण
    • महाकवि विद्यापति जन्मस्थली का सुंदरीकरण
    • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका का आधुनिक भवन निर्माण
    • सौराठ महोत्सव का आयोजन
    • खंगरैठा व कपिलेश्वर में पीएम श्री विद्यालय

    काम जो नहीं हुए

    • बिस्फी में डिग्री कालेज की स्थापना
    • केंद्रीय विद्यालय का निर्माण
    • पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान
    • औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना

    विधानसभा : एक नजर में

    कुल मतदाता 3,18,579
    पुरुष 1,67,645
    महिला 1,50,904
    थर्ड जेंडर 30

    क्या कहते हैं लोग

    स्थानीय विधायक क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहे हैं। उनके द्वारा क्षेत्र में काफी काम किया गया है। हालांकि कई काम अभी अधूरे हैं। उम्मीद है कि बचे कामों को भी वह पूरा करेंगे।

    ऊदन चौधरी, चहुटा

    सतलखा से प्रखंड मुख्यालय एवं सतलखा से इजरा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क गड्ढे में तब्दील है। नलकूप बंद रहने से सिंचाई प्रभावित है। कई मुख्य सड़कों के दोनों किनारे पोखर के पास प्रोटेक्शन वाल नहीं रहने से सड़क टूटने का भय बना रहता है।

    संतोष कुमार झा, सतलखा

    क्षेत्र में विकास के काम हुए हैं, इसके बावजूद अभी भी कई काम अधूरे हैं। बंद नलकूप चालू नहीं हुए हैं। बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।

    अनिल कुमार झा, रहिका

    सड़क शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सारे महत्वपूर्ण काम हुए हैं। महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली पर चल रहे सुंदरीकरण एवं आडिटोरियम निर्माण कार्य से स्थानीय लोगों में काफी प्रसन्नता है।

    विनोद कुमार राम, इजरा

    मात्र 46 सड़कों की ही मरम्मत कराई

    अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क संपर्क योजना के तहत 365 सड़कों का निर्माण करवा कर सभी गांवों को जोड़ा था। विगत पांच वर्षों में उक्त सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। मात्र 46 सड़कों की ही मरम्मत कराई गई है। यह वर्तमान विधायक की असफलता है। बिस्फी एवं सिमरी में मेरे ही प्रयास से विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति, निर्माण तथा संचालन शुरू किया गया था।

    डा. फैयाज अहमद, प्रतिद्वंद्वी सह राज्यसभा सदस्य

    जो वादा किया था, उसे पूरा किया

    चुनाव के समय लोगों से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। क्षेत्र में दर्जनों सड़क, पुल-पुलिया, सामुदायिक भवन, स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन, रहिका पीएचसी भवन तथा पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है। महाकवि विद्यापति की जन्मस्थली के सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। इसी साल राजकीय सौराठ महोत्सव की शुरुआत की गई है। क्षेत्र में औद्योगीकरण, डिग्री कालेज की स्थापना, पेयजल एवं सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान का प्रयास जारी है।

    हरिभूषण ठाकुर बचौल, विधायक