Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमिलनाडु में बिहार के युवक की मौत, पत्नी ने जताई हत्या की आशंका; पुलिस ने किया खारिज

    By Ram Prakash ChaurasiaEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 10 Mar 2023 04:37 PM (IST)

    मृतक के बड़े भाई सोनम मुखिया ने बताया कि उनके दो छोटे भाई मिथिलेश मुखिया और शंभू मुखिया वहां काम करते थे। मिथिलेश मुखिया गत 27 फरवरी को अपने एक भतीजे 10 वर्षीय आकाश मुखिया के साथ गांव आ गया था।

    Hero Image
    तमिलमाडु में मृत पाए गए बिहार के युवक की फाइल फोटो। सोर्स- स्वजन

    संवाद सहयोगी,जयनगर (मधुबनी)। देवधा थाना क्षेत्र के पिठवाटोल इनरवा वार्ड नंबर-नौ निवासी रामभजन मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र शंभू मुखिया की तमिलनाडु के पल्लीपालम में मौत हो गई। बीती पांच मार्च को हुई इस घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शंभू मुखिया विगत 15 वर्षों से तमिलनाडु के तिरपुर स्टेशन से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पल्लीपालम स्थित एक मछली दुकान में काम करता था।

    मृतक के बड़े भाई सोनम मुखिया ने बताया कि उनके दो छोटे भाई मिथिलेश मुखिया और शंभू मुखिया वहां काम करते थे। मिथिलेश मुखिया गत 27 फरवरी को अपने एक भतीजे 10 वर्षीय आकाश मुखिया के साथ गांव आ गया था।

    शंभू मुखिया ने वहीं पर लगभग 12 वर्ष पहले एक तमिल लड़की सरनिया देवी (शादी के बाद का नाम) से शादी की थी। पांच मार्च रविवार की सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि शंभू मुखिया की मौत हो गई है।

    मृतक की पत्नी का आरोप है कि शंभू मुखिया पांच मार्च की सुबह मछली खरीदने के लिए गया था। इसी दौरान उपद्रवी ने शंभू मुखिया के हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे हाथ की नस कट गई। हालांकि पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है। 

    अत्यधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही शंभू ने दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम कराकर वहां की पुलिस ने स्वजन को सौंप दिया।

    पुलिस ने किया खंडन

    वहीं पुलिस ने पत्नी द्वारा हत्या के दावे को खारिज किया है। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने हत्या की थ्योरी को भ्रामक बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि तिरुपति के पुलिस अधीक्षक से मेरी बात हुई है, शुरुआती जांच के क्रम में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। 

    पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मृतक पारिवारिक कारणों से काफी दिनों से परेशान चल रहा था, उनके द्वारा स्वयं ही बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या की गई है। पुलिस के मुताबिक, मृतक का शव, घर में ही बाथरुम के पास पत्नी द्वारा देखा गया था। 

    पुलिस का कहना है कि मंगलम थाने में इस मामले को अननैचुरल डेथ के केस के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन तमिलनाडु जा रहे हैं, उनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

    (Disclaimer: शुरुआती खबर में जान गंवाने वाले व्यक्ति की पत्नी का पक्ष यह था कि उसके पति की हत्या हुई है, जबकि मधुबनी जिला के पुलिस एसपी के अनुसार, यह हत्या नहीं आत्महत्या थी। घटना की जांच जारी है। पुलिस का पक्ष आने के बाद इस खबर के तथ्यों को अपडेट कर दिया गया है। विश्‍वसनीयता हमारी पूंजी है। पाठकों को हुई असुविधा के लिए खेद है।)