Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Teacher Transfer: दूरी के आधार पर शिक्षकों का ट्रांसफर, शुक्रवार को जारी हुई नई सूची

    By Abhay KumarEdited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 21 Jun 2025 01:15 PM (IST)

    शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय दूरी आधारित स्थानांतरण नीति के तहत मधुबनी जिले के शिक्षकों की नई तबादला सूची जारी की है। तबादले में शिक्षकों के मूल नियुक्ति स्थल से वर्तमान विद्यालय की दूरी और उनकी पसंद के स्कूलों को ध्यान में रखा गया है। इस प्रक्रिया से शिक्षकों को अपने पसंदीदा स्कूलों में जाने का अवसर मिलेगा और शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

    Hero Image

    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मधुबनी। शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दूरी आधारित स्थानांतरण नीति के तहत शुक्रवार को मधुबनी जिले के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की नई तबादला सूची जारी की गई।

    यह प्रक्रिया शिक्षकों के मूल नियुक्ति स्थल से वर्तमान विद्यालय की दूरी को ध्यान में रखकर की गई, जिसमें प्राथमिकता के रूप में शिक्षकों द्वारा दिए गए च्वाइस स्कूलों को भी आंशिक महत्व मिला।

    इस चरण में जिले के 1,136 शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया, जिनमें 478 महिलाएं और 658 पुरुष शिक्षक शामिल रहे। इन आवेदनों के आधार पर 876 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। इससे पहले विभिन्न चरणों में कुल 4,700 शिक्षकों का तबादला हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेसिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक तबादले

    प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। प्राथमिक स्तर पर 1600 आवेदकों में से 700, मध्य स्कूल में 1200 में से 500, माध्यमिक में 1000 में से 600, और उच्चतर माध्यमिक स्तर पर 800 में से 400 से अधिक शिक्षकों का तबादला किया गया।

    विषयवार आंकड़े में विज्ञान: 139, गणित: 97, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र: 58, भाषा एवं सामाजिक विज्ञान (हिन्दी, संस्कृत, इतिहास): 67, अंग्रेज़ी: 29 शामिल है।

    अभी और सूची जारी होने की संभावना

    शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार, स्थानांतरण प्रक्रिया अभी जारी है और आगामी दिनों में अन्य लंबित आवेदनों पर भी कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिकता, रिक्ति, विषय और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अगली सूची प्रकाशित की जाएगी।