राहुल, प्रियंका और तेजस्वी के मिथिलांचल आने से पूर्व गरमाई राजनीति, इस विशेष जगह पर कार्यक्रम की नहीं मिली अनुमति
Bihar Politics पूर्व एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्र ने आज प्रेसवार्ता करके दी इसकी जानकारी। उन्होंने कहा कि मिथिला हाट में राहुल गांधी तेजस्वी यादव प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ मंत्रणा करने वाले थे। बावजूद मिथिला हाट प्रबंधन ने बुकिंग नहीं दी। वहीं हाट प्रबंधन की ओर से कहा गया कि भुगतान नहीं किया।
जागरण संवाददाता, मधुबनी। Bihar Politics: बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के खिलाफ संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatra) निकाल रहे हैं। इस चरण में उनके साथ प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के भी पहुंचने की संभावना है।
अतिपिछड़ा वर्ग की बैठक
कांग्रेस के नेता व पूर्व एमएलसी प्रेमचन्द्र मिश्र ने आज प्रेसवार्ता करके बताया कि मिथिला हाट में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान अतिपिछड़ा वर्ग की बैठक और अन्य कार्यक्रम करने वाले थे। इसके लिए अनुमति मांगी गई थी, परंतु मिथिला हाट प्रबंधन ने बुकिंग नहीं दी।
भुगतान समय पर नहीं किया
मिथिला हाट प्रबंधन के गोविंद झा का इस संबंध में कहना है कि कार्यक्रम को लेकर जो रेट कोटेशन दिया गया था, उसका भुगतान समय पर नहीं किया गया। रेट को कम करवाने के लिए चारों ओर से पैरवी होती रही, मगर भुगतान नहीं किया गया। इसलिए मना कर दिया गया।
बुधवार को कई नेता पहुंचेंगे मधुबनी
मिथिला हाट में दूसरे कार्यक्रम की पहले से बुकिंग भी है। पूर्व एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने प्रेस वार्ता में यह जानकारी भी दी कि बुधवार को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, बिहार विधान सभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।
सुपौल से आएंगे मधुबनी
वे सुपौल से चलने के बाद एनएच 27 से होकर वाहन से फुलपरास पहुंचेंगे। वहां सिजौलिया में 1:30 में ओबीसी की बैठक में शामिल होंगे। वहीं लंच की व्यवस्था है। उसके बाद उनका काफिला झंझारपुर के मोहना चौक पर 4:00 बजे पहुंचेगा।
सकरी में सभा को संबोधित करेंगे
मोहना चौक से वे अपनी यात्रा प्रारंभ करेंगे। चौक से होते हुए राम चौक रेलवे गुमटी-कन्हौली होते हुए वे कन्हौली एनएच पर पहुंचेंगे। उसके बाद वे वाहन से सरसोपाही होते हुए सकरी पहुंच कर सभा को संबोधित करेंगे। मिथिला हाट में बैंक्वेट हाल नहीं मिलने के कारण मिथिला हाट जाने का प्रोग्राम स्थगित हो गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।