Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'कर्पूरी के सपने को नीतीश कुमार ने...', माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान

    माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने मोदी सरकार पर मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी जनता महंगाई व गरीबी से त्रस्त है लेकिन सरकार का ध्यान उस ओर नहीं जा रहा है। माले नेता ने आगे कहा कि कर्पूरी ठाकुर के समाजवाद के सपने को नीतीश कुमार ने पलट दिया है।

    By Ram Chandra Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 12 Feb 2024 01:41 PM (IST)
    Hero Image
    'कर्पूरी के सपने को नीतीश कुमार ने...', माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य का बड़ा बयान

    संवाद सहयोगी, लौकही (मधुबनी)। माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि वर्तमान में संविधान और लोकतंत्र पर खतरा हो गया है। इसे बचाना हम लोगों का कर्तव्य है। वे रविवार को उच्च विद्यालय प्रांगण नरहिया में आयोजित संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ सभा को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व उन्होंने भुतहा चौक पर बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया। दीपांकर ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया कहा कि देश और संविधान तोड़ने की साजिश चल रही   है। यह देश के लिए खतरा है।

    'मंदिर-मस्जिद के नाम पर...'

    माले नेता ने मोदी सरकार पर मंदिर-मस्जिद के नाम पर वोट लेने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभी जनता महंगाई व गरीबी से त्रस्त है, लेकिन सरकार का ध्यान उस ओर नहीं जा रहा है।

    नरहिया सभा मे दीपांकर। फोटो- जागरण 

    'कर्पूरी के सपने को नीतीश ने पलट दिया'

    उन्होंने नीतीश कुमार पर कटाक्ष किया। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि कर्पूरी के समाजवाद के सपने को नीतीश कुमार ने पलट दिया है। बाबा साहब अंबेडकर का सपना टूट रहा है। उन्होंने मनुस्मृति पर भी प्रहार किया।

    सभा को धीरेंद्र मिश्र, विजय कुमार भारती, मुंशी पासवान, पप्पू यादव आदि ने भी संबोधित किया। किया। अध्यक्षता सत्यजन और मंच संचालन ध्रुव नारायण कर्ण ने किया।

    ये भी पढ़ें- Bihar Floor Test: तेजस्वी कर देंगे 'खेला'! विश्वासमत के लिए अभी तक सदन में नहीं पहुंचे भाजपा-जदयू के ये पांच विधायक

    ये भी पढ़ें- Bihar Floor Test: नीतीश की नैया पार लगाएंगे दो 'बाहुबली', जबरन सचेतक के कमरे में बैठाने पर तिलमिलाई RJD