Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मधुबनी में नकाबपोश बदमाशों ने PNB ATM से रुपये लूटने का किया प्रयास

    Bihar News बेनीपट्टी बाजार में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की एटीएम के पास हुई घटना। चार अपराधी पिस्टल के साथ एटीएम में घुसे और उन्होंने कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार शुरू कर दिया। जब कर्मियों ने इसका विरोध किया और आसपास के लोग वहां जुट गए। इसके बाद खुद को घिरता देख अपराधी वहां से भाग निकले।

    By Braj Mohan Mishra Edited By: Ajit kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 11:51 AM (IST)
    Hero Image
    सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने की मामले की जांच। जागरण

    संवाद सहयोगी, बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी थाने के डा. अंबेडकर चौक स्थित मुख्य बाजार में दिनदहाड़े हथियारों से लैस चार नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे पीएनबी के एटीएम से रुपये लूटने का प्रयास किया।

    अपराधियों ने एटीएम के गेट पर लगे शीशे को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि बैंक के कैशियर व बैंक के पदाधिकारी के साथ हुई झड़प एवं साहस दिखाने के कारण तीन लाख रुपये लुटने से बच गए।

    जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी मुख्य बाजार के पंजाब नेशनल बैंक में बुधवार को 10.10 बजे बैंक के पदाधिकारी मनीष कुमार एवं कैशियर हिमांशु कुमार तीन लाख रुपये लेकर एटीएम में डालने के लिए गए थे। एटीएम बैंक से सटा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक कर्मी एटीएम रूम के शटर को गिरा अंदर में तीन लाख रुपये डालने वाले ही थे कि नकाबपोश अपराधी हाथ में पिस्तौल लेकर पहुंच गए और शटर को ऊपर उठा दिया और रुपये लूटने का प्रयास किया। लेकिन बैंक कैशियर व पदाधिकारी के साथ झड़प व गाली-गलौज हो गई। 

    इस बीच अपराधी शीशे के गेट को तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे लेकिन अंदर जाने में सफल नहीं हुए। बैंक कर्मी शोर मचाने लगा। अपराधी अगल-बगल के लोगों को दौड़ते देख पिस्टल लहराते हुए पश्चिम की ओर भागे। कुछ ही दूरी पर एक अपाची बाइक पर बैठकर भाग निकले। बैंक कैशियर हिमांशु कुमार ने बताया कि अपराधी 20 से 22 वर्ष के बीच के थे। सभी के हाथ में पिस्तौल थी। कपड़े से चेहरा ढका हुआ था। 

    सूचना मिलने के बाद बेनीपट्टी के एसडीपीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने चारों ओर नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। एसडीपीओ ने बैंक में पहुंचकर प्रबंधक, कैशियर एवं पदाधिकारी से विस्तार से पूछताछ की। सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला। 11 बजे दिन में एसपी योगेन्द्र कुमार बेनीपट्टी पहुंचे। उन्होंने पीएनबी शाखा में एटीएम का जायजा लिया। 

    एसपी ने घटना के संबंध में बैंक कर्मियों एवं आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी ली। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि बैंक से करीब चार किमी दूर मलहा मोड़ के पास सड़क किनारे इकट्ठा ईंट के पास लूट के प्रयास में इस्तेमाल लाल रंग की अपाचे बाइक मिली। पुलिस इसके आधार पर आग की जांच कर रही है।