Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में RJD कैसे देगी टिकट, बीच सभा में तेजस्वी यादव ने कर दिया एलान

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 01:40 PM (IST)

    राष्ट्रीय जनता दल द्वारा भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी मां कर्पूरी ठाकुर को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाती थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। साथ की है कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में नेताओं की लोकप्रियता के आधार पर टिकट दी जाएगी।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

    जागरण संवाददाता, फुलपरास (मधुबनी)। स्थानीय श्रीकृष्ण यादव प्लस टू उच्च विद्यालय बरही फुलपरास के मैदान में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के फोटो पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने पुष्प अर्पित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी मां कर्पूरी ठाकुर को अपने हाथों से खाना बनाकर खिलाती थीं।

    • तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि चाचा के पास कोई विजन नही है। हम यूथ हैं और हमारी सोच भी नई है, इसीलिए एक मौका दीजिए।
    • तेजस्वी ने कहा कि मेरा जन्म पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद हुआ, लेकिन उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा माता पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी व पिता लालू प्रसाद यादव के मुंह से सुन कर समझा और जाना हूं।

    माता-पिता ने बढ़ाया आरक्षण

    तेजस्वी ने कहा कि जिस तरह से कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों को 12 प्रतिशत आरक्षण दिया था, उसे आगे बढ़ाने का काम मेरे माता-पिता के मुख्यमंत्री काल में हुआ। मेरे पिता ने जहां 14 प्रतिशत आरक्षण दिया तो वहीं माता ने 18 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की थी।

    महिलाओं को हर महीने ढाई हजार रुपये

    समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव।

    जयंती समारोह में प्रतिपक्ष के नेता ने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए आहवान करते हुए कहा कि सभी पिछड़ा व अति पिछड़ा दलित मिल कर यदि सरकार बनाते हैं तो सबसे पहले सरकार बनने के एक महीने बाद ही मां-बहन मान योजना के तहत महिलाओं को ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।

    इसके साथ ही 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। अभी सभी सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं, उसे जड़ मूल से समाप्त करेंगे।

    17 महीने में 5 लाख लोगों को दी सरकारी नौकरी : तेजस्वी

    तेजस्वी ने कहा कि जब मेरी 17 महीने की सरकार बनी थी तो पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी, जबकि साढ़े तीन लाख नौकरी की प्रक्रिया कर के हटे थे।

    वहीं, एनडीए सरकार में प्रश्नपत्र लीक हो जाते हैं, जो सरकारी लीक है। गरीबों के लिए उन्होंने कहा कि जिसके पास घर नहीं हैं उसे एक लाख रुपये, जिसके पास जमीन नहीं है उसे एक लाख बीस हजार रुपये देने की घोषणा की।

    सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज

    तेजस्वी यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार को संविधान एवं आरक्षण विरोधी करार देते हुए कहा कि चाचा नीतीश उन्हीं की गोद में जाकर बैठ गए हैं। बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।

    आज दो-दो सौ राउंड गोली फायरिंग होती है एवं फायरिंग करने व कराने वाले खुलेआम इंटरव्यू दे रहे है, लेकिन प्राथमिकी में नाम नही होता है।

    विधानसभा में लोकप्रियता के आधार पर टिकट

    तेजस्वी ने पार्टी के नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी नेता के कहने पर टिकट नही दिया जाएगा। सभी जगह सर्वे कराएंगे, उसमें जो आमजनों के सुख-दुख में भागीदार रहेंगे और जिसे सर्वे में लोकप्रियता होगी उसे ही टिकट दिया जाएगा।

    समारोह के शुरू में पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल एवं उनके साथ मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल,जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव चुल्हाई कामत सहित 150 लोगों के राजद में मिलने पर स्वागत किया।

    सभा को पूर्व सांसद मंगनीलाल मंडल, राज्य सभा सांसद डॉ.फैयाज अहमद, मंत्री शिवचंद्र राम,आलोक कुमार मेहता,अब्दुल बारी सिद्दिकी,राज्य सभा सांसद,मनोज झा,संजय यादव,उदय नारायण चौधरी,भोला यादव,शक्ति सिंह यादव, लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: सौर ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा बिहार, सीएम नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना हो रही साकार

    Jan Suraaj Candidates: 243 में से 70 उम्मीदवारों का सियासी समीकरण फाइनल, PK बोले- इनको पैसे भी दूंगा