बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा भगवतीपुर गांव
मधुबनी। पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर पंचायत का भगवतीपुर गांव में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी है। प्रखं
मधुबनी। पंडौल प्रखंड के भगवतीपुर पंचायत का भगवतीपुर गांव में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी है। प्रखंड मुख्यालय से 16 किमी व जिला मुख्यालय से 12 किमी दूर यह गांव अपने विकास की प्रतीक्षा कर रही है। लगभग तीन हजार वोटरों वाले इस गांव में पंचायत के कुल छह वार्ड आते हैं। जिनमें एक भवनयुक्त व दो भवन विहीन आंगनबाड़ी केन्द्र व एक संसाधन विहिन मध्य विद्यालय, एक मदरसा है। इस गांव में लगभग 50 प्रतिशत लोग साक्षर हैं। जिनमें से अब तक लगभग पांच दर्जन लोग सरकारी सेवा दे चुके हैं। यहां लगभग 12.15 घंटे बिजली रहती हैं। जो राजनगर के फीडर से आती है। यहां एक अव्यवस्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र है। लगभग चार सौ बेरोजगार युवक रोजगार की तलाश में शहर से गांव तक भटक रहे हैं । संसाधनों की कमी के कारण शिक्षित हो या अशिक्षित मजदूरों को भी मजदूरी नहीं मिल पा रही है। ---------
कहते हैं ग्रामीण
सरकार की उदासीनता के कारण अबतक भगवतीपुर गांव में विकास नहीं पहुंच सका है। परन्तु पिछले कुछ वर्षों से गांव में काम की गति बढ़ी है।
दुर्गा मुखिया
फोटो 21 एमडीबी 3
-------------------
गांव की सड़कें जर्जर व गड्ढों में तब्दील है व मुख्य सड़कें अतिक्रमण का शिकार है। यहां सड़कों पर जल जमाव आम समस्या है।
टुनाई साफी
फोटो 21एमडीबी 2
--------------
¨सचाई संसाधन के अभाव में कृषि व्यवस्था चौपट हो गई है। बांस बल्ले के सहारे जर्जर तारों से बिजली आपुर्ती की जा रही है।
प्रमोद कुमार पप्पू
फोटो 21 एमडीबी4
---------------
केन्द्र व राज्य सरकार नहीं चाहती की गांव का विकास हो तभी तो एक मात्र स्वास्थ्य केंद्र में कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। गांव की शिक्षा व्यवस्था प्रशासनिक उदासीनता के कारण बर्बाद हो रही है।
मुखिया सुनीता देवी
फोटो 21 एमडीबी 1
------------- गांव का नाम भगवतीपुर
पंचायत- भगवतीपुर
वार्ड-छह
गांव की आबादी- 5500
मतदाता -3000
साक्षरता - 50 प्रतिशत
स्कूल-एक मध्य विद्यालय व एक मदरसा
सामुदायिक भवन- दो
आंगनबाड़ी केन्द्र - तीन
सरकारी सेवा में- पांच दर्जन
बेरोजगार- चार सौ
मंदिर- भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।