बीडीओ ने लोहना दक्षिणी पंचायत में की योजनाओं की जांच
मधुबनी। झंझारपुर बीडीओ कृष्णा कुमार ने बुधवार को लोहना दक्षिण पंचायत में योजनाओं की स्थलीय जांच की।
मधुबनी। झंझारपुर बीडीओ कृष्णा कुमार ने बुधवार को लोहना दक्षिण पंचायत में योजनाओं की स्थलीय जांच की। उन्होने निरीक्षण के बाद जागरण को बताया कि इस पंचायत में कुल 15 वार्ड हैं। तीन विभिन्न पंचायतों में नल-जल की दो-दो योजनाएं एवं अन्य वार्ड में एक एक योजना ली गई है। यानी कि इस पंचायत में कुल 18 योजनाए नल-जल की है। इनमें से 13 पूरा हो गया है। पांच पूरा होना बाकी है। विभिन्न पांच वार्ड में टंकी नहीं लगाया गया है, जबकि काम पूरा होने की अवधि समाप्त हो चुकी है। निर्देश दिया गया है कि शेष योजनाए हर हाल में एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाए। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भी लाभुकों के घर जाकर कई लोगों से पूछताछ की गई। इस पंचायत में इस योजना में लाभुकों को राशि नहीं भेजी गई है। लेखापाल को अविलंब काम करनेवाले लाभुकों के खाते में निधि भेजने का निर्देश दिया गया है। बताया कि लोहना दक्षिणी पंचायत भवन में मुखिया एवं वार्ड सदस्यों के साथ बैठक भी की। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री 28 अगस्त को पटना से रिमोट द्वारा जल-नल योजना का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान हरेक वार्ड में वार्ड सदस्य अपनी ओर से टीवी लगाकर या कंप्यूटर के जरिए मुख्यमंत्री का प्रसारण देखेंगे और सुनेंगे। बीडीओ के साथ मुखिया अशोक साह के अलावा जेई, विभागीय कर्मी, वार्ड सदस्य सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।