घोघरडीहा नगर पंचायत ने जारी की ओडीएफ की अधिसूचना
मधुबनी। फुलपरास नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को क्षेत्र के ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्त ह

मधुबनी। फुलपरास नगर पंचायत प्रशासन ने सोमवार को क्षेत्र के ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्त होने की अधिसूचना जारी कर दी। यदि सरकार इस दावे को स्वीकार कर लेती है तो स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत शहर की रैंकिग में एक बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इस शहर को जीएफसी (गार्बेज फ्री सिटी) रेटिग के तहत सिगल स्टार रेटेड सिटी का दर्जा भी प्राप्त हो सकता है। यदि ऐसा हुआ तो मात्र 11 वार्ड वाला मधुबनी जिले का यह छोटा सा कस्बा ऐसा कर पाने वाला बिहार का पहला नगर पंचायत हो जाएगा। गौरतलब है कि जीएफसी स्टार रेटिग प्राप्त करने की प्रक्रिया काफी और जटिल और चुनौतीपूर्ण है। वर्तमान में बिहार के 142 नगर निकायों में से केवल 11 ऐसे हैं जो जीएफसी स्टार रेटिग के लिए आवेदन कर पाए हैं। इनमें नगर पंचायत घोघरडीहा भी एक है।
----------------
नागरिकों में आया सकारात्मक बदलाव :
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी पुष्कर पुष्प ने बताया कि दरअसल शहरी कचरे के प्रबंधन पर हाल में घोघघरडीहा में काफी काम हुआ है। शहर के सभी वार्डों से डोर टू डोर कचड़े का उठाव स्वच्छता वाहनों के माध्यम से किया जा रहा है। यहां का ठोस अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट अब पूरी तरह से कार्यशील है जहां गीले कचड़े से कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य जोरों से चल रहा है। लगातार स्वयं सहायता समूहों द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान की बदौलत यहां के नागरिकों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव आया है। अब नागरिक स्वच्छता एप के माध्यम से भी साफ-सफाई से संबंधित अपनी शिकायतों को नगरपालिका प्रशासन को भेज सकते हैं। इन समस्याओं की लगातार मॉनिटरिग के लिए एक समर्पित नियंत्रण कक्ष कार्यालय में स्थापित किया गया है।
-------------
जीएफसी स्टार रेटिग के लिए ओडीएफ का दर्जा अनिवार्य :
ईओ ने बताया कि जीएफसी स्टार रेटिग पाने के लिए नगर का ओडीएफ दर्जा प्राप्त रहना अनिवार्य है। इसके तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत व्यक्तिगत और सामुदायिक शौचालय निर्माण के न्यूनतम शर्तों को पूरा किया जा चुका है। साथ ही शहर में पुराने सार्वजनिक शौचालयों का जीर्णोद्धार, नए सार्वजनिक शौचालय का निर्माण और सार्वजनिक स्थलों पर महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग मूत्रालयों की स्थापना का कार्य लगभग पूरा होने को है। इसके अलावा बाजार क्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए 25 की संख्या में जुड़वा डस्टबिन लगवाए गए हैं। साथ ही सभी मुख्य तालाबों के किनारे जलस्त्रोतों को गंदा नहीं करने संबंधी चेतावनी मूलक बोर्ड भी लगवाया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।