Ayodhya Ram Mandir: लाल-पीले वस्त्र में अयोध्या जाएंगे भक्त, भार समर्पण यात्रा में शामिल होने वालों का होगा रजिस्ट्रेशन; ये है प्रक्रिया
चार जनवरी को जनकपुरधाम से अयोध्या के लिए भार समर्पण यात्रा जानकी मंदिर परिसर से प्रस्थान करेगी। पश्चिम चंपारण कुशीनगर गोरखपुर और सिद्धार्थनगर होते हुए छह जनवरी को यात्रा अयोध्या पहुंचेगी। भार समर्पण यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसे लेकर जानकी मंदिर परिसर में एक कार्यालय बनाया गया है। भार यात्रा में शामिल सभी भक्त लाल-पीले परिधान में होंगे।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। नेपाल के जनकपुरधाम से भार (उपहार) को लेकर अयोध्या जाने वाली भार समर्पण यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
इसे लेकर जानकी मंदिर परिसर में एक कार्यालय बनाया गया है। रजिस्ट्रेशन की शुरुआत मंगलवार से होगी। इसके साथ ही भार में सहयोग करने वाले भक्तों की सूची भी बनाई जाएगी।
कई बिंदुओं पर विचार कर रही समिति
जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास ने बताया कि भार समर्पण यात्रा के संचालन के लिए बनाई गई 1100 लोगों की मूल समारोह समिति कई बिंदुओं पर विचार कर रही है।
इसमें यात्रा में शामिल भक्तों के परिधान, भार की सजावट, अयोध्या जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था, रास्ते में विश्राम व भोजन सहित अन्य बिंदु शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भार यात्रा में शामिल सभी भक्त लाल-पीले परिधान में होंगे।
विदित हो कि चार जनवरी को जनकपुरधाम से अयोध्या के लिए भार समर्पण यात्रा जानकी मंदिर परिसर से प्रस्थान करेगी। पश्चिम चंपारण, कुशीनगर, गोरखपुर और सिद्धार्थनगर होते हुए छह जनवरी को यात्रा अयोध्या पहुंचेगी।
असम से अयोध्या के लिए पैदल निकले साधु-संत पहुंचे दरभंगा
असम से अयोध्या की पैदल यात्रा पर निकले साधु-संत एक माह नौ दिन बाद सोमवार को दरभंगा पहुंचे। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली मोड़ पर उनका स्वागत किया। साधु-संत अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे।
विहिप के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने सभी संतों का आभार प्रकट किया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा असम से प्रारंभ हुई। गुवाहाटी से बंगाल होते हुए पहुंचे पदयात्री मुजफ्फरपुर व मोतिहारी के रास्ते अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।
संन्यासी शैलेंद्र बाबा एवं गोस्वामी अरललाल के संयुक्त नेतृत्व में निकली टोली में विश्वास प्रणव दास, सुमित तिवारी, सुबोध बड़ी, रतन वारी, रतन मोहरा, अभिनंदन दास, केशव लालमोहन दास, गोपाल राम, देवेंद्र सरकार, हरिजन विश्वास आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-
शहीद चंदन के भाई ने CM योगी की कर दी तारीफ, बिहार सरकार के लिए बोले- शर्म आनी चाहिए...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।