Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कला और खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग : डीएम

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Mar 2022 10:52 PM (IST)

    कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिटन (बालक वर्ग) प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। यह खेल प्रतियोगिता 30 मार्च तक चलेगी। इसमें अंडर-14 अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के विभिन्न जिलों के बालक वर्ग के बैडमिटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

    Hero Image
    कला और खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग : डीएम

    मधुबनी । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार से जिला मुख्यालय में तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय बैडमिटन (बालक वर्ग) प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ। यह खेल प्रतियोगिता 30 मार्च तक चलेगी। इसमें अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के विभिन्न जिलों के बालक वर्ग के बैडमिटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह नगर भवन में आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी अमित कुमार ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस खेल प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिलों के लगभग 450 बैडमिटन खिलाड़ी, 150 कोच एवं खेल पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ---------------------

    डीएम ने शटल शॉट से किया प्रतियोगिता का आगाज : प्रतियोगिता की शुरुआत डीएम अमित कुमार ने बैडमिटन के शटल शॉट से की। खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए डीएम ने कहा कि कला और खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं। कला हमारे जीवन में रंग भरते हैं, वहीं खेल हमारे जीवन को संतुलन प्रदान करते हैं। खेल भावना हमारे लिए जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। खेल हमें आपसी समन्वय और सहयोग से बढ़ना सिखाती है, जो हमारे लिए अत्यंत उपयोगी है।

    -----------------------

    बैडमिटन खेल की शुरुआत भारत के ही पूना में हुई थी : डीएम ने कहा कि बैडमिटन खेल की शुरुआत भारत में ही पूना में हुई थी। आज यह खेल विश्व प्रसिद्ध है। खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल और नियमों का सीधा जुड़ाव है। बिना नियमों के खेल संभव ही नहीं है। नियमों का अनुपालन ही अनुशासन है। खेल एक टीम वर्क से ही संपन्न किए जाते हैं। इस प्रकार के आयोजनों से जीवन में आगे बढ़ने की दिशा प्राप्त होती है। -------------------------

    खेल के आदर्शों को दिनचर्या में करें शामिल : डीएम ने कहा कि हमें खेल के आदर्शों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि संघर्ष से कभी मुंह न मोड़ें। डीएम ने कहा कि आप में से कोई जीत कर राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ जाएंगे और कोई हार कर अपने घरों को लौट जाएंगे। ऐसे में हार कर जीत के लिए प्रयास करना नहीं छोड़ना है। आपकी आगे बढ़ने की जीत का जज्बा और संघर्ष करने की आपकी सोच ही आपको पुन: मौका दिलाएगी। अत: संघर्ष का रास्ता न छोड़ें।

    ----------------------------

    उद्घाटन समारोह में शामिल पदाधिकारी : उद्घाटन समारोह में अपर समाहर्ता अवधेश राम, जिला गोपनीय शाखा के विशेष कार्य पदाधिकारी सुरेन्द्र राय, स्थापना उप समाहर्ता किशोर कुमार, नाजारत उप समाहर्ता अमेत विक्रम बैनामी, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल, बालेंदु पाण्डेय, कुमारी आरती व नलिनी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सह प्रभारी सूचना एवं जनसंपर्क शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी नसीम अहमद, सदर एसडीओ अश्वनी कुमार, फुलपरास के एसडीओ अभिषेक कुमार, झंझारपुर के एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित सहित जिले के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सूबे के विभिन्न जिलों से आए हुए खिलाड़ी मौजूद थे।

    -------------------------