मधुबनी में लोजपा नेता के कार्यालय में कर्मियों को बंधक बना लाखों की लूट, आधा दर्जन बाइक पर सवार थे 12 बदमाश
मधुबनी के राजनगर में लोजपा नेता गणेश कुमार महरान के महाराणा उद्योग केंद्र पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर एक लाख रुपये सोने की चेन अंगूठी और मोबाइल लूट लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और तकनीकी मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, मधुबनी। लोजपा (रामविलास) पार्टी के प्रदेश महासचिव सह महाराणा उद्योग केंद्र के संचालक गणेश कुमार महरान के राजनगर थाना क्षेत्र के रांटी स्थित महाराणा उद्योग कैंपस सह जिला पार्टी कार्यालय में नकाबपोश बदमाशों ने हथियार का भय दिखा लोगों को बंधक बना लूट की घटना को अंजाम दिया।
घटना शनिवार रात 9.30 बजे की है। शनिवार की रात लगभग 9.20 बजे वह अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ शहर में हो रहे इंद्र पूजा मेला देखने गए थे।
रात के 10 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि पार्टी कार्यालय सह महाराणा उद्योग कैंपस में 6 बाइक पर सवार लगभग आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश हथियार का भय दिखा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है।
आधा दर्जन बाइक पर सवार थे 12 बदमाश
तत्काल इसकी सूचना राजनगर थाना को देते हुए वह अपने पार्टी कार्यालय पहुंच गए। पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार लगभग रात के 9.30 बजे आधा दर्जन बाइक पर सवार हो 12 नकाबपोश बदमाश हथियार लेकर वहां आए थे। कैंपस में काम करने वाले दो कर्मी उपस्थित थे।
सभी नकाबपोश बदमाश के हाथ में हथियार था। कैंपस के भीतर पहुंचते ही वहां काम कर रहे कर्मियों को बदमाशों ने हथियार का भय दिखा बंधक बना लिया।
लॉकर की चाबी मांगी। चाबी नहीं मिलने पर लोहे की खंती से दो आलमीरा का लाकर तोड़ उसमें रखें नगद एक लाख रुपये, सोने की चेन व कीमती पत्थर लगे सोने की अंगूठी सहित वहां उपस्थित कर्मियों के पांच मोबाइल ले लिए।
लगभग 20 मिनट तक यह लूटपाट की घटना चली। जब सभी बदमाश वहां से भाग निकले तब कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से गणेश कुमार महरान को घटना की सूचना दी। बदमाशों की पहचान एवं मामले का उद्वेदन करने के लिए टेक्निकल सेल की मदद ली जा रही है।
क्या कहते हैं पदाधिकारी
गणेश कुमार महरान के बयान पर राजनगर थाना में केस दर्ज किया गया है। लूटपाट की घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल की मदद से छापेमारी की जा रही है। फिलहाल घटनास्थल से थोड़ी दूर हटकर लूटा गया एक मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त लोहे की खंती बरामद की गई है। - चंद्र किशोर टुडू, पुलिस निरीक्षक सह राजनगर थानाध्यक्ष
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।