रहिका प्रखंड में नौ नहरों के पुनस्र्थापन के लिए 11 योजनाओं को मंजूरी
मधुबनी । मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में नौ नहरों के पुनस्र्थापन के लिए 11 योजनाओं के साथ-साथ फील्ड चैनल के निर्माण की पांच योजनाओं को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंजूरी दे दी है।

मधुबनी । मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में नौ नहरों के पुनस्र्थापन के लिए 11 योजनाओं के साथ-साथ फील्ड चैनल के निर्माण की पांच योजनाओं को जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने मंजूरी दे दी है। इन कार्यों से पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के कमांड क्षेत्रों के खेतों में सुगमतापूर्वक सिचाई हो सकेगी। गौरतलब है कि हर खेत तक सिचाई का पानी कार्यक्रम के तहत हुए तकनीकी सर्वेक्षण में मधुबनी जिले में कुल 48 नहरों के पुनस्र्थापन कार्य का चयन किया गया है। साथ ही फील्ड चैनल के पुनस्र्थापन या निर्माण की कुल 26 योजनाओं का चयन किया गया है। इनमें रहिका प्रखंड में नौ नहरों के पुनस्र्थापन की कुल 11 योजनाओं और फील्ड चैनल निर्माण की पांच योजनाओं को मंजूरी मिल गई है। इन योजनाओं को चालू वित्त वर्ष के अंत (मार्च 2023) तक पूर्ण करने का प्रस्ताव है।
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड में नहरों के पुनस्र्थापन की जिन 11 योजनाओं को मंजूरी दी गई है, उनमें चौरी माइनर को गांव बलिया, खजूरी और सुंदरपुर, वरदीवन माइनर को गांव भुआरा, मोमिनपुर माइनर को ग्राम बिरसर, मोहिदिनपुर सब माइनर को ग्राम मोहिदिनपुर, समौल माइनर को ग्राम बिरसर, क्यूआर 12 एवं 13 माइनर को क्रमश: ग्राम कनैल और जितवारपुर, बसुआरा वाटर कोर्स को बसुआरा, बखरौली वाटर कोर्स को बखरौली में पुनस्र्थापित करने की योजना शामिल है। ------------------- फील्ड चैनल निर्माण की इन पांच योजनाओं को मिली मंजूरी : 1. काकरघाटी शाखा नहर के 50.95 (दायां) आरडी पर एक आउटलेट सहित फील्ड चैनल का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य से रहिका प्रखंड के काकड़ी गांव के किसान लाभान्वित होंगे। 2. कटही सब माइनर के 4.48 (दायां) आरडी पर एक आउटलेट सहित फील्ड चैनल का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य से रहिका प्रखंड के कटही गांव के किसान लाभान्वित होंगे। कटही सब माइनर काकरघाटी शाखा नहर की वितरण प्रणाली अंतर्गत बच्छी माईनर के 5.27 आरडी (दायां) से निकलती है। 3. रहिका माइनर के 11.40 (दायां) आरडी पर एक आउटलेट सहित फील्ड चैनल के निर्माण को मंजूरी दी गई है। रहिका माइनर काकरघाटी शाखा नहर के 41.80 आरडी (दायां) से निकलती है। इस कार्य से रहिका प्रखंड के हसनपुर गांव के किसान लाभान्वित होंगे। 4. रहिका प्रखंड के मलंगिया सब माइनर के 1.95 (बायां) आरडी पर फील्ड चैनल निर्माण को मंजूरी दी गई है। इस कार्य से मलंगिया गांव के किसान लाभान्वित होंगे। 5. कोकरी सब माइनर के 3.80 (बायां) आरडी पर एक आउटलेट सहित फील्ड चैनल का निर्माण होना है। कोकरी सब माइनर काकरघाटी शाखा नहर की वितरण प्रणाली के अंतर्गत बच्छी माइनर के 1.47 आरडी (दायां) से निकलती है। इस कार्य से हसनपुर गांव के किसान लाभान्वित होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।