पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश, बनाया बंधक
भेजा थाना के खरीक गांव में बुधवार को हुए हत्याकांड को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। कोसी क्षेत्र को मधेपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कई जगहों पर सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया।

मधुबनी । भेजा थाना के खरीक गांव में बुधवार को हुए हत्याकांड को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। लोगों ने सड़क जाम कर पुलिस के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया। कोसी क्षेत्र को मधेपुर से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कई जगहों पर सड़क जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया गया। इसके कारण दिनभर राहगीर परेशान रहे। मध्य विद्यालय खरीक एवं कोसी तटबंध चौराहा पर बांस-बल्ला लगाकर सुबह 10 बजे सड़क जाम कर दी गई। इस दौरान मृतक के शव को सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने पुलिस के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। लोग भेजा थानाध्यक्ष पर पक्षपात का आरोप लगा रहे थे। उनका कहना था कि हत्या के आरोपित चौकीदार सहदेव चौपाल व उसके पुत्र रंजीत चौपाल को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी होने तक सड़क जाम रखने पर अड़े थे।
---------------
सड़क जाम के कारण वाहनों की लगी लंबी कतार :
सड़क जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब चार घंटों तक गतिरोध बना रहा। इस बीच जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भेजा थाना के एएसआइ मिथिलेश पासवान सहित अन्य पुलिस बलों को ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों के आने तक वहीं बैठाए रखा। लगभग एक बजे के बाद झंझारपुर पुलिस इंस्पेक्टर महफूज आलम, लखनौर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मधेपुर थाना के एसआइ सुदर्शन राम पुलिस बलों के साथ जामस्थल पर पहुंचे। आरोपित चौकीदार सहदेव चौपाल को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। जिसके बाद सड़क जाम हटाई गई। बाद में स्वजन व ग्रामीण शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इधर, भेजा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि दोषी किसी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
--------------
दो पक्षों में मारपीट के दौरान हुई थी मौत : बता दें कि भेजा थाना क्षेत्र के खरीक गांव में बुधवार को महेंद्र चौपाल (54) एवं सोनाय चौपाल (50) के बीच आपसी विवाद में मारपीट हो गई, जिसमें इन दोनों के अलावा सोनाय चौपाल के भाई राम अवतार चौपाल (58) भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्वजनों ने सभी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने राम अवतार चौपाल को मृत घोषित कर दिया। दोनों जख्मी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। इस मामले में चौकीदार व उसका पुत्र आरोपित है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।