Bihar Politics: 'जब नीतीश कुमार मेरे साथ नहीं रहते तो...', ये क्या बोल गए पूर्व सांसद आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने लखनौर में जनसंपर्क करते हुए कहा कि बिहार की जनता नब्बे के दशक के अंधकार युग में नहीं जाना चाहती। उन्होंने मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सराहना की और शहीद सूरज नारायण सिंह की जयंती पर दरभंगा में आयोजित सभा में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस पर उनकी हत्या का आरोप लगाया और माफी की मांग की।

संवाद सहयोगी, झंझारपुर। पूर्व सांसद आनंद मोहन सोमवार को लखनौर के दैयाखड़वार गांव पहुंचे। वहां नरेश सिंह उर्फ लोहा सिंह की हेचरी पर ग्रामीणों ने जनसंपर्क किया और उन्हें संबोधित भी किया।
जागरण से विशेष बातचीत में उन्होने आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव पर सीधे कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार की जनता अब नब्बे के दशक के अंधकार युग में नहीं जाना चाहते।
बिहार में मुख्यमंत्री के नेतृत्व पर विपक्ष के द्वारा उठाए जा रहे लगातार सवाल पर मोहन ने कहा कि जब उनके साथ नीतीश कुमार रहते हैं तो वे चाणक्य हो जाते हैं और जब उनके साथ नहीं रहते तो बीमार हो जाते हैं। उन्होने कहा कि नेतृत्व बहुत बढ़िया है।
पूर्व सांसद ने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह के 119वीं जयंती के अवसर पर दरभंगा के पोलो मैदान में आगामी पांच जून को स्मृति सभा का आयोजन किया गया है। आप सभी वहां पहुंचे और उनकी वीरगाथा पर गौरवान्वित हों। उन्होंने ग्रामीणों को हकार भी दिया।
उन्होंने कहा कि शहीद सूरज नारायण सिंह की जिस तरह कांग्रेस शासन काल में हत्या हुई थी, यह कांग्रेस पर कलंक है। उसी हत्या के बाद से जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में कांग्रेस के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन चलाया गया और कांग्रेस का सफाया हो गया था जो अब तक कांग्रेस उबर नहीं पा रही है। कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।
सभा की अध्यक्षता रामबाबू सिंह ने की, मंच संचालन बैद्यनाथ सिंह ने किया। सभा को सुरेन्द्र सिंह, डॉ. पी के सिंह, मुन्ना चौधरी, श्याम सिंह, भवेश सिंह, अजय सिंह, प्रशांत सिंह, चंदन सिंह, पंकज सिंह, कुलानन्द यादव अकेला सहित अन्य ने संबोधित किया। लोहा सिंह, लड्डू सिंह एंव अन्य ने आनंद मोहन का पाग दोपटा से स्वागत किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।