Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छठ पूजा से पूर्ण होती सभी मनोकामनाएं

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 01:10 AM (IST)

    मधुबनी। धर्म धार्मिक अनुष्ठान व पर्व त्योहार के प्रति महिलाओं का विशेष लगाव होता है।

    छठ पूजा से पूर्ण होती सभी मनोकामनाएं

    मधुबनी। धर्म, धार्मिक अनुष्ठान व पर्व त्योहार के प्रति महिलाओं का विशेष लगाव होता है। खासकर सूर्योपासना का महापर्व के रूप में छठ पूजा के प्रति महिलाओं की सर्वाधिक श्रद्धा रही है। हालांकि, छठ पूजा को लेकर महिलाओं के साथ-साथ घर के पुरुष व बच्चे भी काफी उत्सुकता के साथ जुटे रहते हैं। छठ पूजा के प्रति व्रतियों की अटूट आस्था देखने को मिलती है। माना गया है कि छठ पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -----------------

    ''छठ पूजा का बड़े जतन से इंतजार रहता है। छठ पूजा के कई दिन पूर्व से ही इसकी तैयारी में जुट जाते हैं। मनोवांछित मनोकामना पूरी हो चुकी है। जिससे छठ पूजा के प्रति आस्था बढ़ता चला गया।''

    - मंजू झा

    ------------

    ''स्वजनों की खुशियों से बढ़कर कुछ नहीं होता। छठ मैया सदैव उनकी आंचल खुशियों से भरती रही है। कितनी भी कैसी भी परेशानी सामने क्यों न आ जाए। ईश्वर के कृपा से फिर सबकुछ ठीक होने लगता है।''

    - उषा देवी

    -------------

    ''छठ पूजा के प्रति काफी सजग रहती हूं। बड़े ही नियम व निष्ठा के बीच छठ पूजा निष्पादन में सहयोग करती हूं। छठ पूजा से धन्य-धान्य व संतान की कामना पूर्ण होती है।''

    - सरिता चौधरी

    -------------

    ''भगवान भास्कर अपने भक्तों को कभी निराश नहीं करते। सदियों से छठ पूजा की मान्यता के साथ सूर्यदेवता की पूजा-अर्चना की बड़ी महत्ता का उल्लेख मिलता है। मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।''

    - मुन्नी देवी

    -------------

    ''छठ पूजा से आंतरिक सुखद अनुभूति होती है। हृदय से मांगी गई मनोकामनाएं पूरा होने के साथ काफी श्रद्धा से वर्षों से छठ पूजा कर रहा हूं। श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूर्ण होता देखने को मिल रहा है।''

    - रजनीश झा

    -------------

    ''भारतीय संस्कृति में धर्म का आधारभूत स्तम्भ सूर्य को माना गया है। सूर्य को प्रत्यक्ष देव भी माना गया है। भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना से अनेक लाभ होता है। छठ पूजा स्वच्छता का भी संदेश देता है।''

    - पूर्ण शंकर झा

    ------------------------------------

    त्योहार पर कायम हो रही एकता की मिसाल :

    सूर्योपासना का महापर्व छठ पूजा आपसी भाईचारा व एकता की मिसाल कायम हो रही है। सार्वजनिक तौर पर तालाब घाट पर होने वाले छठ पूजा के लिए समाज के सभी वर्ग के लोग जुटते हैं। कई छठ घाटो की सफाई में मुस्लिम समाज के लोग भी कई छठ घाटों की साफ-सफाई में मुस्लिम समाज के लोग भी काफी उत्सुकता से जुट जाते हैं। छठ पूजा पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए समाजसेवी मो. सैफुद्दीन ने बताया कि छठ पूजा पर समाज के कई लोगों को यथा संभव सहयोग करते हैं। छठ घाट पर समाज के सभी वर्गों के लोगों की एकजुटता सामाजिक एकता के संदेश को दर्शाता है।

    --------------

    छठ घाट पर होगा कोरोना गाइडलाइंस का पालन :

    शहर के गंगासागर तालाब घाट की साफ-सफाई के अलावा लाइट, साउंड की व्यवस्था इन्द्र पूजा समिति द्वारा किया जा रहा हैं। समिति अध्यक्ष कृष्णमोहन ने बताया कि समिति द्वारा गंगासागर छठ घाट पर कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा। इसके लिए छठ घाट पर आने वाले लोगों के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था होगी। समिति व्यवस्थापक कैलाश साह ने बताया कि लगातार चल रहे साफ-सफाई कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया हैं। छठ घाट को सजाने में संजय कुमार, दीपक कुमार दत्ता, सतीश कुमार महथा, अशोक श्रीवास्तव, प्रभूनदंन श्रीवास्तव, धीरेन्द्र झा, लाल झा सहित समाज के अन्य लोग जुट गये हैं। समिति द्वारा निश्श़ुल्क गाय दूध मुहैया करायी जाती हैं।

    --------------

    स्थापित होगी भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा :

    छठ पूजा पर शहर के गंगासागर चौक, बाबूसाहब चौक, महाराजगंज, नगर परिषद चौक सहित कई हिस्सों में भगवान भास्कर की विशेष पूजा-अर्चना को लेकर पंडाल निर्माण जोरों पर है। इन जगहों पर भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाती है। गंगासागर चौक पर स्थानीय युवाओं द्वारा सूर्य पूजा की तैयारी चल रही है। भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था होती है।

    -------