Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पर दुकान से सड़क जाम

    By Edited By:
    Updated: Tue, 27 Mar 2012 09:56 PM (IST)

    मधवापुर (मधुबनी), निज प्रतिनिधि : मधवापुर मुख्य बाजार के गांधी चौक से कन्हैया बहार की सड़क पर जाम की समस्या धीरे-धीरे नासूर बनती जा रही है। बड़े-बड़े व्यवसायियों का कारोबार दुकान से निकलकर सड़क पर सजे हुए हैं। वहीं फुटपाथी दुकानदार प्रमुख चौराहों पर दुकान सजाकर आवागमन बाधित कर रहे हैं। सड़क जाम की समस्या विगत कई वर्षो से धीरे-धीरे नासूर बन चुका है। आलम यह है कि व्यवसायी दुकान का काउंटर छोड़कर सड़क पर जम चुके हैं। कुछ ऐसे भी सड़क के किनारे मकान मालिक है जो सड़क पर दुकान सजाने वाले छोटे-छोटे दुकानदारों से चूंगी वसूलकर पाकेट गर्म करते हैं। सड़क जाम की समस्या से बाहर व ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है। खासकर बाजार के दिन दुकान के आगे साइकिल मोटरसाइकिल की लम्बी कतार से भी सड़क अवरुद्ध हो जाम की समस्या उत्पन्न करती है। पीएनबी बैंक के सामने देखने को मिलती है जहां लोग मुख्य सड़क पर साइकिल व मोटरसाइकिल लगाकर बैंक का काम निपटते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान अगर कोई ट्रक या छोटी गाड़ियां इस सड़क से गुजरती है। उस समय सर्वाधिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है तथा आवागमन में भारी परेशानी चालकों को उठानी पड़ती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर