जयनगर वार्ड छह : यहां विकास की बात बेमानी
जयनगर (मधुबनी), संवाद सूत्र : वार्ड संख्या छह का एक अलग इतिहास रहा है। लगभग 1500 जनसंख्या वाले इस वार्ड में कुछ महत्वपूर्ण यादें हैं। पूर्व में वार्ड संख्या छह को लोग हथियरवा के नाम से जाना जाता था। वार्ड का क्षेत्रफल पूरे 13 पंचायत से अलग पहचान में सिमटा है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 104 शहरी क्षेत्र होकर गुंजती है जिसकी पूर्वी हिस्सा वार्ड छह से लगता है। रिंग आकार के वार्ड छह में लगभग 60 वर्ष पूर्व में बना जय हिन्द सिनेमा हॉल विगत कई वर्षो से बंद है। इस वार्ड के बीच का हिस्सा विद्यानगर के नाम से जाना जाता है। इसी वार्ड में किरासन तेल के थोक विक्रेता के यहां से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में डीलरों द्वारा केरोसिन का उठाव किया जाता है। इसी पंचायत के महावीर चौक स्थित वर्षो पुराना नागा बाबा मंदिर उपस्थित है। इसी वार्ड छह का कुछ हिस्सा कमला नदी के तटबंध के अंदर दर्जनों अल्पसंख्यक एवं दलित परिवार गुजर-बसर करते हैं। विगत माह पूर्व में कमला नदी में भीषण बाढ़ आने से उक्त क्षेत्र में कटाव होने के कारण दर्जनों परिवारों का घर इस कटाव से बर्बाद हो गए। वार्ड पार्षद ने अपने पांच साल के कार्यकाल में कभी भी अपने वार्ड का जायजा नहीं लिया। कमल नदी में आई भीषण बाढ़ से इस वार्ड के दर्जनों लोगों का घर बरबाद हो गया। लेकिन वार्ड पार्षद ऐसे परिवारों से मिलना पसंद नहीं किया। उन्होंने बताया कि कमला नदी तटबंध के निकट तीन चापाकल लगाए लेकिन तीनों चापाकल किस स्थिति में है इसके लिए भी पार्षद महोदय लिखित जानकारी लोगों से मांगते हैं। महादलित परिवारों के बीच किसी प्रकार की सुविधा पार्षद द्वारा दिया गया।
वार्ड पार्षद दावा करते हैं कि वे समय-समय पर अपने वार्डो के जनता की सुधि लेते रहे। लेकिन हथियरवा एवं कमला बांध के किनारे बसे गरीब समुदाय की मानें तो किसी भी विपदा के समय वार्ड पार्षद अपनी जनता की सुधि नहीं ली। उन्हें तो बस अपने नेता चुनने के बाद सभी कार्यो के निष्पादन में अपने रहनुमाओं के खड़े होने की उम्मीद है। जिस पर अपने रहनुमाओं के विफल रहने पर वो तो उन्हें कोसेंगे ही। किसी को विकलांग प्रमाण पत्र न बन सका तो किसी को केरोसिन कूपन नहीं मिल सका तो कोई जातीय व आवासीय प्रमाण पत्र के लिए भटक रहा। कमोवेश वार्ड स्थित गरीब समुदाय के लोगों में वार्ड पार्षद के कार्यशैली से गहरी नाराजगी है। कई मुहल्लों में पांच वर्षो में सफाई कर्मियों का नहीं पहुंचा। नाला का निर्माण नहीं होने एवं वार्ड स्थित नालों की नियमित सफाई नहीं होने का मलाल लोगों में कायम है। वार्डो में अन्य वार्डो के अपेक्षा विकासात्मक कार्यो का नहीं होना भी लोगों में नाराजगी का कारण बना हुआ है। गाड़े गए चापाकल के खराब होने के बाद इसे ठीक कराने की किसी ने भी पहल नहीं की। गरीबों को रोजमर्रा के कार्यो में हो रही कठिनाई के समाधान की दिशा में कभी वार्ड पार्षद के पहल नहीं किए जाने से भी लोगों में गहरी नाराजगी है। वहीं भूदान पर्चाधारियों को अपने जमीन पर दखल कब्जा नहीं की समस्या को इस वार्ड में समय-समय पर भूखा होती रही है। लेकिन इसके समाधान की दिशा में कमी कोई प्रयास नहीं किए गए। जनता की मानें तो वार्ड पार्षद अपनी नेतागिरी चमकाने में ही व्यस्त रहे। कभी वार्ड की जनता के बीच बैठकर कोई सलाह मसविरा नहीं कर सके। कभी गरीबों के आंसू पोछने की दिशा में तत्पर नहीं होने के कारण लोग पांच वर्षो तक उन्हें बाहरी ही समझे रहे। ज्ञातव्य हो कि वार्ड पार्षद वार्ड दस में अपना घर होने के कारण वे वार्ड नं. छह की जनता के साथ न्याय नहीं कर सके। ऐसा कहना है वार्ड के लोगों का। जबकि नगर पंचायत में वर्तमान में उपमुख्य पार्षद के पद को मनोनीत कर रहे हैं। जिस कारण वार्ड की जनता को उसने अपेक्षाएं ज्यादा रही है। समय-समय पर उपमुख्य पार्षद अपने वार्ड के समस्या को लेकर बोर्ड की बैठक में आवाज बुलंद करते रहे जो नकारा साबित हुई।
बाक्स में
कई योजनाओं का दिया लाभ : पार्षद
फोटो 23 एमडीबी 3
जयनगर, संसू : वार्ड सं. 6 पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जितना वेपर लाइट इस वार्ड में लगा उतना किसी अन्य वार्डो में नहीं लगाया गया। ये कहना है वार्ड संख्या छह के वार्ड पार्षद सह उपमुख्य पार्षद जय नारायण यादव का उन्होंने बताया कि अपने पांच सालों के कार्यकाल में 15 वेपर लाइट एवं छह चापाकल लगाए जो पूरे अन्य वार्ड से अधिक है। उन्होंने बताया कि एक पीसीसी सड़क विद्यानगर में एवं एक पीसीसी सड़क भेलवा चौक से बांध तक निर्माण कराया। उन्होंने बताया कि विद्यानगर में मिंट्टीकरण कार्य कराया गया। उन्होंने बताया कि वार्ड की जनता के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ लोगों को दिलाया। वार्ड की जनता के विकास एवं मदद संबंधी कार्यो में हर संभव तैयार रहते हैं। वहीं उन्होंने बताया कि बांध पर लगा चापाकल को एक निजी विद्यालय द्वारा हटाए जाने का विरोध वहां की जनता नहीं किया और न ही हमारे पास कोई लिखित आवेदन मिला है।
बाक्स में
देखने भी नहीं आए पार्षद
फोटो 23 एमडीबी 4
जयनगर, संसू : नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड छह लगभग 1500 जनसंख्या वाले इस वार्ड में 67 बीपीएल परिवार, 28 अंत्योदय एवं 365 एपीएल लाभार्थी की संख्या है। वार्ड के विभिन्न मुहल्ले विद्यानगर, कबीरनगर एवं भेलवा चौक चारों ओर लोगों के बीच एक ही आवाज सुनने को मिला सभी ने एक सूर में सूर मिलाकर बोले वार्ड पार्षद के पांच वर्षो के कार्यकाल समाप्त हो गया। लेकिन वार्ड पार्षद का दर्शन इन पांच सालों में कभी न हो सका। विकास क्या शब्द है किसी को नहीं पता वार्ड के कोई ऐसा गली-मुहल्ला नहीं जहां सफाइकर्मी सफाई किया हो। वार्ड मं कहीं भी नाला की व्यवस्था नहीं है और न ही वार्ड पार्षद के द्वारा बनाने की प्रक्रिया की गई। यही कहना है मेन रोड भेलवा चौक के एक चाय दुकानदार विनय कुमार जायसवाल राजू का। चौक के समीप महीनों कचड़ा का ढेर लगा रहता है कोई देखने वाला नहीं। शहरी क्षेत्र के रोड वार्ड संख्या छह में नाला की अति आवश्यक होने के बावजूद पार्षद विफल रहा। मेन रोड के अमित मेडिकल के गोपाल प्रसाद जायसवाल का कहना है कि शहर के मेन रोड निर्माण से लोगों को फायदा पहुंचा है वहीं जल निकासी समस्या पर वार्ड पार्षद के द्वारा गंभीरता से नहीं सोचा गया। नाला निर्माण नहीं होने से हम लोगों को घरों में गढ़ा कर जलजमाव कर सफाईकर्मी से फेकवाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि नाला निर्माण नहीं कराया गया तो वर्षा के दिनों में वर्षा का पानी घरों में प्रवेश कर जाता है जिससे भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसी वार्ड के कमला नदी कटाव स्थल के समीप दर्जनों अल्पसंख्यक समुदाय को विकास की किरण वर्षो बाद भी नहीं जगी। इसी मुहल्ला निवासी मो. नईम का कहना है कि हमलोगों ने पूर्व के चुनाव में उम्मीद के साथ वार्ड पार्षद को वोट देकर जिताया। लेकिन पार्षद द्वारा सारे वादे अवशासन हवा हवाई साबित हुआ। वेपर लाइट की व्यवस्था नहीं, सोलर का अता-पता नहीं, चापाकल तीन लगे और लगने के बाद भी एक बूंद पानी उक्त चापाकल से नहीं निकला। इसी वार्ड के सिद्यानगर निवासी प्रदीप महासेठ का कहना है कि वार्ड के बच्चे से भी जाकर पूछें कि वार्ड छह का वार्ड पार्षद कौन है, किसी को नहीं पता। उन्होंने बताया कि इस वार्ड का बेहतर सड़क निर्माण नहीं है। तो सफाइकर्मी कैसे सड़क की सफाई करे। वार्ड के कमला नदी तटबंध के पास एवं नदी कटाव स्थल के समीप श्री नारायण ठाकुर एवं नवल किशोर ठाकुर का कहना है कि वार्ड पार्षद का पांच सालों का कार्यकाल कैसा रहा किसी से छुपा नहीं। सरकारी भूमि रहने के बावजूद भी विद्यालय निर्माण नहीं कराया। पीने के पानी के लिए कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई। चालू हालत में चापाकल को एक निजी विद्यालय संचालक के द्वारा वहां से हटाकर दूसरे जगह लगाए जाने से चापाकल पूर्णरूप से बंद। जिससे पानी के लिए इस क्षेत्र में हाहाकार मचा रहता है।
बाक्स में
सही की पहचान नहीं
जयनगर, संसू : वार्ड छह में पूर्व में चुनाव में घमासान भी एक पहचान बनाकर वैसे व्यक्ति की जीत हुई जिसको पहचानने वाला भी कोई वार्ड की जनता नहीं। ये कहना है पूर्व के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे गंगा साह का। उन्होंने बताया कि जो पार्षद अपने वार्ड में आना-जाना करे तो वार्ड की जानकारी उसे होती है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।