स्व.युगेश्वर झा की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय
मधुबनी, वि.सं.: आर.एन.जे.कालेज, मधवापुर के प्रांगण में प्रो.मोदरिफ नदाफ की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक मंगलवार को हुई जिसमें स्व.रामनिरंजन प्रसाद गुप्ता जिनके नाम पर कालेज है तथा कालेज के सचिव रहे प्रेरणास्त्रोत पूर्व मंत्री स्व.युगेश्वर झा जी की संगमरमर की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतिमा अनावरण समारोह मई के प्रथम सप्ताह में मनाया जाए जिसमें विशेष रूप से विधान परिषद सभापति मिथिला विभूति पं.ताराकांत झा तथा बिहार के शिक्षा मंत्री पी.के.शाही को आमंत्रित किया जाए। बैठक में सर्वसम्मति से प्रो.अमरेश कुमार श्रीवास्तव को कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संयोजक का दायित्व दिया गया। इस बैठक में प्रो.दिनेश्वर चतुर्वेदी, प्रो.विजय कुमार मल्लिक, प्रो.विभा रानी प्रो.राजेश्वर ठाकुर, प्रो.अशोक कुमार वर्मा, प्रो.कौशल किशोर शर्मा, बड़ा बाबू रामप्रसाद जी, प्रो.हेमचन्द्र मिश्र, प्रो.मजहरूल हक, प्रो.अनिल कुमार झा, मनोज श्रीवास्तव, अखिल कुमार झा आदि ने हिस्सा लिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।