Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2642 बोतल नेपाली शराब जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 11:32 PM (IST)

    मधुबनी । बेनीपट्टी तथा अड़ेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2642 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    2642 बोतल नेपाली शराब जब्त, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

    मधुबनी । बेनीपट्टी तथा अड़ेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2642 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद करते हुए तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में दो चापहिया वाहन एवं एक बाइक भी जब्त की गई है। बेनीपट्टी डीएसपी अरुण कुमार सिंह ने अड़ेर थाना में प्रेसवार्ता कर बताया कि नेपाल की ओर से स्कार्पियो व कार एवं बाइक पर नेपाली देसी शराब लेकर धंधेबाज बेनीपट्टी की ओर आ रहे थे। शराब आने की गुप्त सूचना मिलने पर पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, एएलटीएफ के शेषनाथ प्रसाद, संजीत कुमार ने तिसियाही गांव के निकट एक कार को जब्त कर तलाशी ली। सर्च के दौरान कार से 708 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने कार को जब्त कर बाइक सवार मढि़या बासोपट्टी के अजय सहनी को गिरफ्तार कर लिया। उसी बीच रास्ता बदलकर स्कार्पियो से दो धंधेबाज नेपाली शराब लेकर अड़ेर की ओर भागे। अड़ेर थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार को उजला रंग की स्कार्पियो पर शराब लेकर जाने की सूचना दी गई। अड़ेर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ थाना के निकट मुख्य सड़क पर एक ट्रक को रोक दिया। उसी बीच शराब से लदी स्कार्पियो को पुलिस ने पकड़ लिया और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त स्कार्पियो से 1934 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद की गई। शराब धंधेबाज महथोर बासोपट्टी कटैया के मो. शमीम एवं हरलाखी थाने के फुलहर गांव के अमरदीप महतो तथा मढि़या बासोपट्टी के अजय सहनी बताए गए हैं। पुलिस ने तीन वाहनों को जब्त कर तीनों धंधेबाजों को न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया है। डीएसपी ने कहा कि एसपी सुशील कुमार के निर्देश के आलोक में पुलिस शराब माफियाओं व धंधेबाजों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। प्रेसवार्ता के दौरान पुनि सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, अड़ेर के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें