मार्तड महोत्सव को लेकर 23 सदस्यीय कमेटी गठित
मधुबनी। झंझारपुर प्रखंड के परसाधाम सूर्यमंदिर में आगामी 11 फरवरी को पर्यटन विभाग के द्वारा मार्तड महोत्सव मनाया जाएगा।
मधुबनी। झंझारपुर प्रखंड के परसाधाम सूर्यमंदिर में आगामी 11 फरवरी को पर्यटन विभाग के द्वारा मार्तड महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी तैयारी का दायित्व जिला प्रशासन ने झंझारपुर अनुमंडल प्रशासन पर सौंपा है। महोत्सव मनाने के लिए पर्यटन विभाग इस बार ग्यारह लाख रुपया खर्च कर रही है। जिला प्रशासन ने दस लाख रुपया अनुमंडल प्रशासन को उपावंटित भी कर दिया है। इसको लेकर मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी के प्रकोष्ठ में एक बैठक हुई। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे, विद्युत, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद, रजिस्ट्रार, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी सहित अन्य शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने मंदिर के रंगरोगन का जिम्मा बीडीओ झंझारपुर को दिया। महोत्सव में पारदर्शिता को लेकर एसडीओ ने दस सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया। इसके अलावे तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई जो नीतिगत निर्णय लेगी। इस तीन सदस्यीय कमेटी में डीसीएलआर नंद कुमार चौधरी, पीजीआरओ जियाउर रहमान एवं वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त अवधेश सिंह को रखा गया है। एसडीओ ने कहा कि मार्तड महोत्सव भव्यता के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। आयोजन समिति के सदस्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों का चयन करेंगे। पंडाल, लाइट वगैरह की व्यवस्था भी आयोजन समिति के निर्णय के अनुसार ही होगा। बैठक में डीएसपी अमित शरण, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ. मधु मिश्रा, परसा के मुखिया गंगा राम साह, मंदिर कमेटी के विभूति प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद मंडल, राकेश कुमार मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।