Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधवापुर में बाढ़ सुरक्षा बांध टूटा, डेढ़ दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Aug 2017 01:13 AM (IST)

    मधवापुर (मधुबनी), संस : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत

    मधवापुर में बाढ़ सुरक्षा बांध टूटा, डेढ़ दर्जनों गांव बाढ़ के पानी से घिरे

    मधवापुर (मधुबनी), संस : नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में रुक-रुककर हो रही वर्षा के कारण प्रखंड क्षेत्र के मध्य होकर गुजरने वाली धौंस नदी का सुरक्षा तटबंध एक जगह पर टूट गया है। फलत: कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धौंस नदी का ब्रह्मपुरी गांव के पास पश्चिमी तटबंध टूटने से बासुकी बिहारी उत्तरी, बासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत के करीब डेढ दर्जन गांव बाढ के पानी से घिरा गया है। तथा बड़ी मात्रा में किसानों की धान की फसल पानी में डूब चुकी है। वहीं साहरघाट में कोसी नहर के पास सुरक्षा तटबंध के हो रहे रिसाव के कारण कोसी नहर हो कर बाढ़ का पानी निकलना शुरू होने से बसवरिया, साहर दक्षिणी, सलेमपुर, उतरा पंचायत के करीब दर्जन भर गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। ये सभी गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं। सर्वाधिक बुरा हाल वासुकी बिहारी उतरी पंचायत के परसा, थलही, मचकोठिया, का है। जहां लोगों के घरों व आंगन में पानी प्रवेश कर चुका है। जिससे करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित है। मधवापुर, बिहारी, परसा, एवं अखरहरघाट स्थित एसएसबी कैम्प में पानी प्रवेश कर जाने से दूसरे जगह सुरक्षित स्थान को जा रहे हैं।

    इधर मधवापुर से वासुकी जानी वाली मुख्य सड़क में जानकीनगर से बासुकी चौक तक एक फीट पानी का बहाव हो रहा है। वहीं एनएच 104 बासुकी चौक से साहरघाट जाने वाली सड़क मे बासुकी पंचायत भवन के पास, दुर्गापट्टी लचका के पास सड़क पर बाढ का पानी बहने से इस सड़क पर आवागमन बंद है। वहीं साहरघाट से उमगांव जाने वाली एनएच 104 सड़क में साहर सीनेमा हॉल से आगे मुख्य सड़क पर बाढ के पानी का एक से दो फीट नी बहाव हो रहा है। तथा कई जगह पानी सड़क पार करने की स्थिति में हैं। इसके अलावे मधवापुर से पुपरी जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में झटीयाही लचका पर रातो नदी का दो से तीन फीट पानी का बहाव होने से इस सडक पर भी यातायात बंद होने की स्थिति में हैं।

    प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों का अधिकांश गांव का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क भंग हो गया है। लोग सुरक्षित जगह पर रहने के लिए कई विद्यालय में शरण ले रहे हैं।

    इधर मधवापुर बीडीओ शिवशंकर राय, सीओ सुधीर कुमार, सीआई फूलगेन्द्र ठाकुर अपने अधीनस्थ कर्मियों एवं कई मुखियों के साथ बाढ़ प्रभावित करी दो दर्जन गांव का दौरा कर बाढ़ से प्रभावित गांवों का जायजा लिया। और सीओ ने राजस्व कर्मचारियों को स्थिति से निपटने का निर्देश दिया।