संदीप युनिवर्सिटी से सिजौल को मिलेगी राष्ट्रीय पहचान : डॉ. संदीप
मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड के सिजौल में संदीप फाउंडेशन द्वारा स्थापित राज्य के प्रथम निजी विश्वविद्या
मधुबनी। अंधराठाढ़ी प्रखंड के सिजौल में संदीप फाउंडेशन द्वारा स्थापित राज्य के प्रथम निजी विश्वविद्यालय संदीप युनिवर्सिटी ने काम करना प्रारंभ कर दिया है। सरकार द्वारा मान्यता सम्बन्धी अधिसूचना जारी किए जाने के बाद सिजौल स्थित नेना झा सभागार में आभार प्रकटीकरण समारोह आयोजित किया गया। भू-अर्जन समिति सदस्य महेश्वर प्रसाद ¨सह की अध्यक्षता एवं मृगांक भूषण के संचालन में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के बतौर संबोधित करते हुए एसडीओ झंझारपुर विमल कुमार मंडल ने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा सम्बन्धी आधारभूत संरचना की कमी के कारण गांव के छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्राप्ति को ले देश व प्रदेश के विभिन्न शहरों में जाना पड़ता था। सिजौल जैसे अति पिछड़े क्षेत्र में संदीप यूनिवर्सिटी के आकार लेने से गांव व इलाके के छात्रों को जिले में ही उच्च शिक्षा का स्वर्णिम अवसर मिल सकेगा। यह युनिवर्सिटी नालंदा विश्वविद्यालय से भी अधिक उचाइयां प्राप्त करे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं। इस अभिनव पहल के लिए डॉ. संदीप की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम होगी। संबोधित करते हुए संदीप फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. संदीप झा ने कहा कि सिजौल में संदीप युनिवर्सिटी खुलने से सिजौल एक नए युग में प्रवेश कर गया है। सिजौल को राष्ट्रीय पहचान मिल गई है। फाउंडेशन के संस्थापक नित्यानंद झा एवं चेयरमैन डॉ. संदीप झा ने युनिवर्सिटी की स्थापना में दिए गए सहयोग के लिए भू-अर्जन समिति के सदस्यों, भूदाताओं, ग्रामीणों, श्रीराम पॉलिटेक्निक व श्रीनित्यानंद झा कॉलेज ऑ़फ एजुकेशन के शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रति आभार व धन्यवाद प्रकट किया। कहा कि इन सबों के सहयोग की बदौलत ही सिजौल में युनिवर्सिटी मूर्त रूप ले सका है। इससे पूर्व एसडीओ विमल कुमार मंडल, संदीप फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ. संदीप झा, संस्थापक नित्यानंद झा व महेश्वर प्रसाद ¨सह ने दीप प्रज्ज्वलित कर व केक काट कर समारोह का उद्घाटन किया। समारोह को सीतानंद झा, विवेकानन्द झा, आर्यन झा, मुखिया रामनाथ चौधरी, हरेराम कुंवर, अरुण ¨सह ने भी संबोधित किया। संस्थान द्वारा भू-अर्जन समिति के सदस्यों को पाग-दोपटा प्रदान कर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन उमेशचन्द्र झा ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।