27मई से सकरी-झंझारपुर-लौकहा रेल मार्ग का आमान परिवर्तन
मधुबनी। आगामी 27 मई से सकरी से वाया झंझारपुर होकर लौकहा तक छोटी गेज की सवारी गाड़ी नहीं चलेगी। इस इला
मधुबनी। आगामी 27 मई से सकरी से वाया झंझारपुर होकर लौकहा तक छोटी गेज की सवारी गाड़ी नहीं चलेगी। इस इलाके में छोटी गेज की लाइन इतिहास के पन्नों में सिमट कर रह जाएगी। पूर्व मध्य रेल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर बिरेन्द्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसकी सूचना स्थानीय तथा संबंधित स्टेशनों के जबाबदेहों को मिल गई है। इस रूट पर अभी पांच जोड़ी ट्रेनें चल रही है। यह मेगा ब्लॉक छोटी लाइन को बड़ी लाइन में परिवर्तित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। झंझारपुर के स्टेशन प्रबंधक जयशंकर मिश्रा ने भी इस आदेश की पुष्टि की।
यहां यह बता दें कि इससे पूर्व 15 सितम्बर 2016 को सकरी-झंझारपुर-घोघरडीहा रेलखण्ड पर आमान परिवर्तन के लिए रेलवे ने मेगा ब्लॉक लिया था। महिनों बीत जाने के बाद अभी तक उपर्युक्त पथ में छोटी गेज की लाइन को उखाड़ने का काम संपन्न कर लिया गया है। कई जगहों पर मिट्टी भराई भी की गई है लेकिन काम धीरे-धीरे हो रहा है। इस आदेश के बाद सकरी से लेकर निर्मली तथा लौकहा दोनों रेलखण्ड पर ट्रेन सेवा पूर्ण तरह तब तक वाधित रहेगी जब तक आमान परिवर्तन का काम पूरा नहीं कर लिया जाता। हालांकि यह काम कब तक पूरा कर लिया जाएगा इस बाबत अधिकारी भी कुछ भी नहीं बता सके। संभावना जताई जा रही है कि वर्ष 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव से पूर्व केन्द्र सरकार इस रेल खंड का आमान परिवर्तन कर जनता को समर्पित करेगी ताकि इसका लाभ रेल के माध्यम से मिथिलांचल के दो हिस्सों को जोड़ने का काम हो सके। यहां यह बता दें कि वर्ष 2003-04 में रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडींस तथा तब के केन्द्रीय रेलमंत्री नीतीश मिश्रा ने आमान परिवर्तन का शिलान्यास किया था, लेकिन काम नहीं हो सका। बाद में 2009 के लोकसभा चुनाव से पूर्व तत्कालीन सांसद देवेन्द्र प्रसाद यादव ने भी दूबारा इस आमान परिवर्तन का शिलान्यास किया। बीते 12-13 वर्षों में यह काम नहीं हो सका। इधर, दोनों रेलखण्ड में मेगा ब्लॉक लिए जाने से आम लोगों में आमान परिवर्तन होने की संभावना बलवती हुई है और लोगों में खुशी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।