Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही बिहार दिवस की धूम

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 23 Mar 2017 01:14 AM (IST)

    मधुबनी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिहार दिवस की धूम रही। प्रखंड मुख्यालयों में जहां 105दीप ज

    ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही बिहार दिवस की धूम

    मधुबनी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिहार दिवस की धूम रही। प्रखंड मुख्यालयों में जहां 105दीप जलाए गए। वहीं विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

    बिहार के गौरवशाली इतिहास स परिचित कराया

    हरलाखी: बिहार स्थापना दिवस पर हरलाखी में भी लोगों में उत्साह देखा गया।

    प्रखंड मुख्यालय उमगांव परिसर में बीडीओ सरोज कुमार बैठा के नेतृत्व में

    मोमबती जलाकर स्थापना दिवस मनाया गया। वहीं गंगौर स्थित जागरूकता अभियान

    संस्था की संचालिका बिट्टू कुमारी मिश्रा व अनिशा कुमारी ने अपनी टीम के

    साथ शांति निकेतन इंग्लिश बोर्डिंग स्कूल में बच्चों के बीच चॉकलेट बांटकर

    बिहार के इतिहास को बच्चों के बीच बताया। इस अवसर पर संस्था की लड़कियों ने

    बच्चों को अपनी संस्कृति को बचाने तथा एकता और आपसी भाईचारा बनाए रखने का

    संकल्प भी दिलवाया। इसी तरह गंगौर, करूणा, खिरहर, बेता परसा समेत अन्य

    पंचायत भवनों पर भी कार्यक्रम रखा गया। जदयू कार्यालय उमगांव में प्रखंड

    अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के द्वारा भी स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर

    मुख्यालय मे बीएओ अभिनव प्रियदर्शी, आवास पर्यवेक्षक चंद्रवीर कुमार, अंसार

    आलम, समन्वयक सुनिल कुमार, जीविका परियोजना प्रबंधक दिलीप कुमार, गंगौर में

    मुखिया शिवचंद्र मिश्र, शिक्षक जीबछ मिश्र, बेता परसा मुखिया गीता देवी,

    अनित कुमार मंडल, करूणा मे मुखिया रंजना देवी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजय

    राय, रणवीर ¨सह, मो. सितारे व लक्ष्णदेव यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

    बिहार दिवस पर आगजनी से बचाव का प्रशिक्षण

    बासोपट्टी:प्रखंड क्षेत्र के हत्थापुर परसा पंचायत के परसा गांव में बुधवार को बिहार दिवस

    के अवसर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन आपदा प्रबंधन बिहार

    सरकार के द्वारा आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत के मुखिया बबीता देवी व

    युवा राजद के जिला सचिव सीताशरण यादव ने भी भाग लिया। कार्यशाला में आपदा से संबंधित बचाव एवं सुरक्षा की विशेष जानकारी दी गई।

    कार्यशाला में अग्निशमन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें प्रशिक्षक

    कृष्ण मुरारी प्रसाद, पप्पु कुमार, राम अयोध्या ¨सहा और नितम कुमार ने

    उपस्थित प्रशिक्षुओ को अग्नि कांड से सामना करने कि कई प्रायोगिक और

    सैद्धांतिक तरीका बताए। इस अवसर पर सरपंच योगेन्द्र मंडल, पंसस राज नन्दन

    मंडल, उपमुखिया मो. अफाक, बुझावन मंडल, संजीत यादव समेत अन्य गण्यमान्य लोग

    प्रशिक्षण में भाग लिए।

    प्रभात फेरी निकाली

    रहिका: बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर प्रखंडाघीन विघालयों के छात्रों द्धारा प्रभात

    फेरी निकाली गई। वहीं शिक्षकों के द्धारा बिहार दिवस क्यों मनायी जाती है इस

    पर प्रकाश दिया गया। इस अवसर पर सरकारी

    कार्यालयो में आज 105 दिए जलाए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें