बागवानी में विधायक बसंत कुमार की गहरी दिलचस्पी
मधुबनी । हरलाखी के नव निर्वाचित रालोसपा विधायक वसंत कुमार को राजनीति विरासत में मिली है। राजनीतिक पर
मधुबनी । हरलाखी के नव निर्वाचित रालोसपा विधायक वसंत कुमार को राजनीति विरासत में मिली है। राजनीतिक परिवार से आने के कारण छात्र जीवन से ही इनमें समाजसेवा की भावनाएं परवान चढ़ने लगी थी। इन्होंने वामपंथी छात्र संगठन एआईएसएफ से अपनी राजनीतिक जीवन शुरू किया था। लनामिविवि, दरभंगा में बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में इन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखा था। वसंत कुमार के पिता मधुसूदन प्रसाद भाकपा से जुड़े थे। ये भाकपा के प्रदेश संगठन से भी जुड़े थे। 15 सालों तक सरपंच भी रहे थे। जिस कारण भाकपा के दिग्गज नेता व पूर्व सांसद कामरेड भोगेन्द्र झा का इनके यहां आना-जाना लगा रहता था। इनसे प्रभावित होकर ही वसंत कुमार ने भी समाज सेवा को ही अपना कैरियर बनाते हुए भोगेन्द्र झा को राजनीतिक गुरू मानते हुए छात्रजीवन में ही राजनीतिक क्षेत्र में कूद पड़े। हालांकि बाद में भाकपा नेताओं में विखराव व जिले में भाकपा की कमजोर होती पकड़ से दुखी होकर इनमें निराशा का भाव भी उत्पन्न हो गया। फिर भी समाज सेवा की जज्बा इन्हें सामाजिक क्षेत्र से जोड़े रखा। पहली बार वसंत कुमार 1990 में हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि 2001 में राजनीतिक क्षेत्र में इन्हें ब्रेक मिला तथा मधवापुर प्रखंड के उत्तरा पंचायत के मुखिया चुने गए। इसके बाद ये इस पंचायत से लगातार तीन टर्म मुखिया चुने गए। वसंत कुमार साल 2010 में दूसरी बार हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़े लेकिन सफलता नहीं मिली। हालांकि मुखिया रहते हुए साल 2015 में हरलाखी विधान सभा क्षेत्र से एक बार फिर रालोसपा उम्मीदवार के रुप में अपनी राजनीतिक किस्मत आजमाने के लिए चुनाव मैदान में कूद पड़े। इस बार इनकी राजनीतिक किस्मत ने साथ दिया तथा महागठबंधन की सुनामी के बाद भी रालोसपा उम्मीदवार के रुप में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। बागवानी व किसानी के शौकीन 55 वर्षीय नवनिर्वाचित रालोसपा विधायक वसंत कुमार स्नातक डिग्रीधारी हैं। मुखिया से विधायक बनने के बाद बीते 23 नवंबर को विधायक वसंत कुमार ने मुखिया पद से इस्तीफा दे दिया है। विधायक वसंत कुमार कहते हैं कि वे पूर्व विधायक राम नरेश पाण्डेय का भी आदर करते हैं। लेकिन परिस्थिति ही ऐसी बनी की उन्हें पूर्व विधायक राम नरेश पाण्डेय, पूर्व विधायक रामाशीष यादव व हरलाखी के सी¨टग एमएलए शालीग्राम यादव के विरूद्ध चुनाव लड़ना पड़ा। जनता की आशीर्वाद से सफलता भी मिली। वे कहते हैं कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता डा. शकील अहमद का भी वे आदर करते हैं। वे चाहते हैं कि हरलाखी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु उक्त पूर्व विधायक व कांग्रेस नेता उनका मार्गदर्शन व सहयोग करें।
-----बॉक्स के लिए :
¨सचाई, पर्यटन क्षेत्र विकास पर भी रहेगी नजर : बसंत
जासं, मधुबनी : हरलाखी के नव निर्वाचित रालोसपा विधायक बसंत कुमार ने कहा है कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। वे क्षेत्र के विकास में सभी लोगों से दलगत भावना से उपर उठकर सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने कहा कि सड़क, बिजली, ¨सचाई, पर्यटन क्षेत्र का विकास, रोजगार का सृजन, कृषि कालेज व तकनीकी कॉलेज की स्थापना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है। विधायक वसंत कुमार ने कहा कि कल्याणेश्वर, गिरजा स्थान फुलहर व उच्चैठ भगवती स्थान को पर्यटन क्षेत्र के रुप में विकसित करने को लेकर हरसंभव प्रयास करेंगे। शराबबंदी को लेकर भी वे आवाज बुलंद करेंगे। अगर सूबे में शाराबबंदी लागू कर दिया जाता है तो गरीब परिवारों का भला ही नहीं काफी विकास भी होगा। उन्होंने कहा कि खुले बिजली प्रवाहित तार के टूटने से आए दिन दुर्घटना घटती रहती है। इससे जानमाल की क्षति भी होती है। जिस कारण वे खुले बिजली तारों को हटाकर कवरयुक्त तार लगाने को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। इससे टोंका फंसाकर होने वाली बिजली चोरी पर भी अंकुश लग जाएगा। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र से गुजरने वाली तीन नदियों पर फाटक निर्माण हेतु भी ठोस पहल करेंगे ताकि करीब एक सौ गांव के किसानों को सालो भर ¨सचाई के लिए पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि वे मधुबनी जिले के साहरघाट--दरभंगा स्टेट हाइवे के के बगल स्थित विशनपुर गांव में केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना हेतु पहल करेंगे। इसके लिए विशनपुर गांव के जमींदार छोटे प्रसाद की पुत्री से 20 एकड़ जमीन देने की पेशकश करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मधुबनी जिले में कृषि कालेज व आईटी कालेज की स्थापना हेतु तो पहल करेंगे ही साथ ही इस तरह के कालेज हरके जिले में खुले इसके लिए भी वे आवाज उठाएंगे। जिले में सीबीएसई मान्या प्राप्त स्कूलों की संख्या बढ़ाने का भी प्रयास करेंगे। तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए भी आवाज उठाएंगे। मछली पालन को बढ़ावा देंगे, ताकि मधुबनी जिले की आंध्र की मछली पर निर्भरता को समाप्त किया जा सके। खेती को उद्योग का दर्जा दिलाने हेतु भी आवाज बुलंद करेंगे। शिक्षा व्यवस्था को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु भी आवाज उठाएंगे। विधायक वसंत कुमार ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए रोडमैप बना चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।