मधवापुर, रामपुर एवं विरीत गांवों में शांति बरकरार
मधुबनी। थाना क्षेत्र के मधवापुर, रामपुर एवं विरीत गांवों में चौथे दिन मंगलवार को प्रशासनिक प्रयास एव
मधुबनी। थाना क्षेत्र के मधवापुर, रामपुर एवं विरीत गांवों में चौथे दिन मंगलवार को प्रशासनिक प्रयास एवं ग्रामीणों की पहल पर गांव में शांति का माहौल कायम रहा। इस दौरान गांव के दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने कार्य में व्यस्त रहे और एक दूसरे से गांव में भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील करते दिखे। वहीं गांव स्थित बाजार की सभी दुकानें खुली और पठेया गाछी का सब्जी बाजार भी लगा। जहां लोग बाजार करने में व्यस्त रहे। बहरहाल प्रशासन के द्वारा जगह-जगह प्रतिनियुक्त पुलिस बल की तैनाती चौथे दिन भी जारी रही। और दोनों पक्ष के लोगों से गांव में शांति बनाए रखने की अपील करते रहे। इधर घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ग्रामीण चेतन रश्मि, जयप्रकाश साह, संजिव प्रसाद, मो. शफीक, मो. मोदरिफ नदाफ सहित कई लोगों ने दोनों पक्ष के लोगों से गांव में आपसी भाईचारा, सदभाव एवं शांति बनाए रखने की अपील की है।
गौरतलब है कि गत शुक्रवार को रामपुर गांव का दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान विरीत गांव में दो पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया और ताजिया जुलूस के दौरान दोनों के बीच झड़प व रोड़ेबाजी हुई। जिसमें पांच लोग जख्मी हो गए थे। डीएम कुलदीप नारायण एवं एसपी मो. अख्तर हुसैन ने भारी संख्या में दण्डाधिकारी के नेतृत्व में एसएसबी, सीआईएसएफ, बीएमपी, सैफ एवं बीएमपी बल को जगह-जगह तैनात कर लोगों के बीच शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।